Advertisement

Taalibani Haqqani: आखिरकार दुनिया के सामने आ ही गया तालिबान के हक्कानी नेटवर्क का चीफ, अमेरिका ने रखा करोड़ो का इनाम

Taalibani Haqqani: नई दिल्ली, तालिबान के सबसे गुप्त नेताओं में से एक इनामी आतंकवादी सिराजुद्दीन हक्कानी (Taalibani Haqqani)  का चेहरा पहली बार दुनिया के सामने आया है, इसका नाम यूएस “मोस्ट वांटेड” की लिस्ट में भी शामिल है. दरअसल, हक्कानी नेटवर्क नेता सिराजुद्दीन की एक तस्वीर सामने आई है, जिसे शनिवार को नए अफगान पुलिस […]

Advertisement
Taalibani Haqqani: आखिरकार दुनिया के सामने आ ही गया तालिबान के हक्कानी नेटवर्क का चीफ, अमेरिका ने रखा करोड़ो का इनाम
  • March 5, 2022 6:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Taalibani Haqqani:

नई दिल्ली, तालिबान के सबसे गुप्त नेताओं में से एक इनामी आतंकवादी सिराजुद्दीन हक्कानी (Taalibani Haqqani)  का चेहरा पहली बार दुनिया के सामने आया है, इसका नाम यूएस “मोस्ट वांटेड” की लिस्ट में भी शामिल है. दरअसल, हक्कानी नेटवर्क नेता सिराजुद्दीन की एक तस्वीर सामने आई है, जिसे शनिवार को नए अफगान पुलिस रंगरूटों के लिए पासिंग-आउट परेड के दौरान खुले तौर पर खिचाई गई थी.

पहली बार सामने आया हक़्क़ानी

खबरों के मुताबिक हक्कानी काबुल में पुलिस के स्नातक समारोह के दौरान पहली बार दुनिया के सामने आया है, इससे पहले हक्कानी ने विदेशी राजनयिकों और स्थानीय अधिकारियों के साथ कई बैठक की थी , लेकिन कभी भी उनकी तस्वीर दुनिया के सामने नहीं आई और उनका चेहरा भी धुंधला ही दिखाया गया था. बता दें अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने हक़्क़ानी के बारे में जानकारी देने के लिए एक करोड़ का इनाम घोषित किया हुआ है.

कौन है सिराजुद्दीन हक़्क़ानी

सिराजुद्दीन हक्‍कानी पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का पालतू और आतंकी संगठन हक्‍कानी नेटवर्क का सरगना माना जाता है. हक्कानी तालिबान के एक शक्तिशाली उपसमूह का मुखिया भी है, जिसे पिछले 20 सालों की कुछ सबसे भीषण हिंसा करवाने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है.

इस कड़ी में संयुक्त राज्य अमेरिका ने उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने के लिए $10 मिलियन तक का इनाम देने की पेशकश की है, बता दें अमेरिका ने कई आतंकवादी हमलों में हक़्क़ानी को जिम्मेदार ठहराते हुए ये इनाम घोषित किया है. गौरतलब है, 1970 के दशक में जलालुद्दीन हक्कानी द्वारा स्थापित हक्कानी नेटवर्क को अफगानिस्तान के सोवियत कब्जे के खिलाफ मुजाहिदीन युद्ध के दौरान सीआईए द्वारा भारी समर्थन मिला था. 

 

यह भी पढ़ें:

Shane Warne Death: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन

Russia Ukraine War Tenth Day Update: यूक्रेन के मारियुपोल व वोल्नोवाखा सिटी में संघर्षविराम, लोगों को बाहर निक्रलने का मौका

Advertisement