Sydney Stabbing Incident: सिडनी के एक मॉल में आतंकी हमला, चार की मौत

नई दिल्ली। Sydney Stabbing Incident: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए एक आतंकी हमले में चार लोगों की जान चली गई। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार सिडनी के एक मॉल में फायरिंग और चाकूबाजी के बाद इन चार लोगों की हत्या कर दी गई। इस घटना को सिडनी पुलिस आतंकी हमला मान रही है। बता दें कि […]

Advertisement
Sydney Stabbing Incident: सिडनी के एक मॉल में आतंकी हमला, चार की मौत

Arpit Shukla

  • April 13, 2024 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली। Sydney Stabbing Incident: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए एक आतंकी हमले में चार लोगों की जान चली गई। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार सिडनी के एक मॉल में फायरिंग और चाकूबाजी के बाद इन चार लोगों की हत्या कर दी गई। इस घटना को सिडनी पुलिस आतंकी हमला मान रही है। बता दें कि हमले के बाद वहां मॉल में अफतरातफरी का माहौल बन गया। जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे।

एक हमलावर ढेर

न्यू साउथ वेल्स राज्य पुलिस ने बताया कि पूरे मॉल की घेराबंदी कर ली गई है। उधर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में भीड़ को मॉल से भागते तथा पुलिस की गाड़ियों और आपातकालीन सेवाओं को उस क्षेत्र में देखा जा सकता है। जानकारी के अनुसार हमलावर दो थे, जिसमें से एक को मार गिराया गया है। वहीं पुलिस दूसरे की तलाश कर रही है।

पुलिस कर रही जांच

रिपोर्ट के अनुसार ये आतंकी हमला बोंडी जंक्शन पर हुआ है। सिडनी पुलिस ने बताया कि हमलावरों का मकसद संभवत: दुकानदारों को निशाना बनाने का था। मॉल परिसर में इमरजेंसी सेवा बहाल कर दी गई है। लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने के लिए कहा गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने मॉल पर गोलियों की आवाज सुनी, जिसके बाद लोगों को वहां से भागते हुए देखा गया।

न्यू साउथ वेल्स पुलिस के मुताबिक ये हमला विशाल वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन मॉल कैंपस में हुआ है, जोकि शनिवार दोपहर खरीदारों से खचाखच भरा था। बता दें कि फिलहाल मॉल को सील कर दिया गया है और पुलिस ने लोगों से इस क्षेत्र से दूर रहने के लिए कहा है। पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है और ये तहकीकात कर रही है कि हमलावर कहां से आया था।

यह भी पढ़ें-

Rewa News: बोरवेल से अभी तक नहीं निकल सका मासूम, 14 घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

Advertisement