Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • रिसर्च में खुलासा- गर्भधारण के लिए इन महीनों में इस वक्त बनाएंगे शारीरिक संबंध तो जरूर बनेंगे मम्मी-पापा

रिसर्च में खुलासा- गर्भधारण के लिए इन महीनों में इस वक्त बनाएंगे शारीरिक संबंध तो जरूर बनेंगे मम्मी-पापा

स्विटजरलैंड के कुछ साइंटिस्ट्स ने एक रिसर्च में इस बात को लेकर दावा किया कि उन्होंने गर्भधारण के सही माह और समय का पता लगा लिया है. रिसर्च के मुताबिक, दंपति अगर मार्च, अप्रैल और मई माह में सुबह साढ़े सात बजे से पहले अगर सेक्स करते हैं तो गर्भ ठहरने की उम्मीद कई गुना तक बढ़ जाती है.

Advertisement
Best Time and Month to Have Sex for Couple to Conceive a baby
  • July 16, 2018 12:26 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बर्न/नई दिल्लीः अभी तक आपने इस बारे में कई बातें सुनी होंगी कि किस समय पर शारीरिक संबंध बनाएं जिससे गर्भधारण हो सके. इस संबंध में कई रिसर्च भी सामने आई हैं लेकिन कोई भी अभी तक इसका सही समय नहीं बता पाई है. कहा जाता है कि कुछ विशेष पोजिशन में सेक्स करने से भी गर्भधारण किया जा सकता है. इस पूरे विषय पर स्विटजरलैंड के कुछ साइंटिस्ट्स ने रिसर्च की और पता लगाया कि किस समय सेक्स करने से गर्भ धारण होता है.

वैज्ञानिकों की मानें तो मार्च, अप्रैल और मई माह में सुबह साढ़े सात बजे से पहले अगर दंपति सेक्स करते हैं तो गर्भ ठहरने की उम्मीद कई गुना तक बढ़ जाती है. इसके पीछे वैज्ञानिकों ने तर्क दिया कि इन तीन महीनों में पुरुष का स्पर्म अंडकोष उर्वरक के लिए सबसे स्वस्थ अवस्था में होता है. साथ ही रिसर्च में यह भी पाया गया कि इस समय सुबह 4 से 5 बजे के करीब पुरुष के स्पर्म काउंट सबसे एक्टिव पोजिशन में होते हैं.

ज्यूरिक के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ने इस बात का विश्लेषण किया और 25 से 40 साल के बीच के 7068 पुरुषों पर इससे जुड़ी रिसर्च की. यह सभी बच्चा पैदा करने से जुड़ा अपना इलाज करा रहे थे. रिसर्च में कई पहलुओं पर जांच की गई. डॉक्टर ब्रिगेट लीनर ने कहा कि रिसर्च में पाया गया कि सुबह होने से कुछ समय पहले तक पुरुष के स्पर्म सबसे एक्टिव होते हैं.

मार्च, अप्रैल और मई माह में जांच के लिए गए वीर्य के शोध से पता चला कि इस समय पुरुष का वीर्य गर्भधारण के लिए सबसे उपयुक्त है. इस रिसर्च को वहां की एक फेमस मैगजीन में पब्लिश किया गया है. दूसरी ओर आईवीएफ तकनीक में माहिर डॉक्टर हाना विस्नोवा ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि जिन पुरुषों के स्पर्म काउंट काफी वीक होते हैं वह सुबह के समय सेक्स करने में जरा भी इच्छुक नहीं हो सकते.

डॉक्टर हाना कहती हैं कि ऐसे में वैज्ञानिकों की यह रिपोर्ट यहीं खारिज हो जाती है, जिसके अनुसार वह कहते हैं कि मार्च, अप्रैल और मई माह में बेबी प्लानिंग के लिए सुबह साढ़े सात बजे से पहले का समय सबसे सही समय होता है.

गोद लिए बेटे और मां के बीच शारीरिक संबंध बन जाने की आशंका के चलते ये हक नहीं देना चाहता मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड!

Tags

Advertisement