नई दिल्ली: यूरोपीय देश स्वीडन अब आधिकारिक तौर पर नॉटो का सदस्य बन गया है. स्वीडन गुरुवार को नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेश (NATO) का 32वां सदस्य बना. बता दें कि 2022 में रूसी सेना के यूक्रेन पर हमला किए जाने के बाद स्वीडन ने NATO में शामिल होने लिए अप्लाई किया था। इसके बाद अब […]
नई दिल्ली: यूरोपीय देश स्वीडन अब आधिकारिक तौर पर नॉटो का सदस्य बन गया है. स्वीडन गुरुवार को नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेश (NATO) का 32वां सदस्य बना. बता दें कि 2022 में रूसी सेना के यूक्रेन पर हमला किए जाने के बाद स्वीडन ने NATO में शामिल होने लिए अप्लाई किया था। इसके बाद अब 2 साल के बाद उसे नॉटो में एंट्री मिली है. स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरसन ने स्वीडन के नॉटो में शामिल होने को आजादी के लिए जीत करार दिया है. गौरतलब है कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से अब तक स्वीडन ने निष्पक्ष रवैया अपनाया हुआ था.