Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • प्यार में था धोखाधड़ी करने वाला शख्स, स्वीडन की अदालत ने कर दिया रिहा

प्यार में था धोखाधड़ी करने वाला शख्स, स्वीडन की अदालत ने कर दिया रिहा

कहते हैं प्यार और जंग में सब जायज है, प्यार में किया गुनाह भी माफ हो जाता है. स्वीडन से ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें कोर्ट ने धोखाधड़ी के आरोपी को महज इसलिए रिहा कर दिया क्योंकि उसने किसी के प्यार में पड़कर ऐसा किया था.

Advertisement
Pune family court
  • February 2, 2018 6:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

स्टॉकहोमः स्वीडन में कोर्ट ने एक व्यक्ति को धोखाधड़ी के केस में इसलिए माफ कर दिया क्योंकि उसने किसी प्यार में पड़कर यह सब किया था. आरोपी के वकील ने बताया कि धोखाधड़ी के आरोप में पकड़ा गया युवक ने जानबूझ कर ये सब नहीं किया बल्कि अपनी प्रेमिका की मदद करने के लिए वह बैंक से चेक को कैश में कराने गया था लेकिन वह चेक नकली थे जिसके चलते उसे गिरफ्तार कर लिया गया था और कोर्ट में पेश किया.

स्वीडन के एक व्यक्ति की मुलाकात बेल्जियम की एक 20 साल की एक युवती से सोशल मीडिया पर हुई. बातचीत के छह महीने बाद युवक को युवती से प्रेम हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया. जिसके बाद युवती ने युवक को कुछ कैश कराने के लिए बैंक जाने को कहा. युवती ने कहा कि वह अस्पताल में है और बैंक जा नहीं सकती, उसके पिता मरने से पहले उसे कुछ चेक देकर गए थे जिन्हें कैश कराना है.

युवती की बात मान युवक चेक लेकर बैंक गया उसने दो चेक को कैश में करा लिया लेकिन जब दोबारा आठ चेक लेकर दूसरे बैंक में गया जहां पुलिस को उस पर शक हुआ. पुलिस ने जब चेक देखे तो सारे चेक नकली थे. जिसके चलते युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. लेकिन कोर्ट ने युवक की कहानी सुनने के बाद उसे माफ कर दिया और कहा कि उसने प्यार में पड़कर ये सब किया है.

बेंगलुरु में काडू बसप्पा भगवान का अनोखा मंदिर, फल-फूल नहीं बल्कि यहां चढ़ता है पत्थरों का चढ़ावा

किसी ने ट्रॉली को बनाया पहिया, किसी ने चप्पल में रख ली गन, इन इंजीनियर्स की करामात देखकर आप सिर पीट लेंगे

https://youtu.be/FQzm0cA9s9Y

https://youtu.be/Is7XdENKsbU

Tags

Advertisement