नई दिल्लीः आज से उज्बेकिस्तान में दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक शुरू हो रही है। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी बीते गुरुवार को समरकंद पहुंचे। बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ भी शामिल होगें। ऐसे […]
नई दिल्लीः आज से उज्बेकिस्तान में दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक शुरू हो रही है। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी बीते गुरुवार को समरकंद पहुंचे। बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ भी शामिल होगें। ऐसे में इन नेताओं की आपस में मुलाकात होना विश्व के अन्य देशों के लिए उत्सुकता का विषय है।
सम्मेलन में भारत की भूमिका अहम है। भारत के पाकिस्तान और चीन से आपसी रिश्तें तनावपूर्ण दौर में है। ऐसे में राष्ट्राध्यक्षों की आपसी मुलाकात से बड़ी उम्मीदें जग रही है। फिर भी सम्मेलन में पीएम मोदी के शाहबाज शरीफ और जिनपिंग के साथ मुलाकात पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। बता दें कि एसससीओ में पीएम मोदी का संबोधन होना है।
विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने जानकारी देते हुए कहा, “पीएम मोदी बहुत ही कम समय के लिए समरकंद में रूकेंगे। और आज ही यानि 16 सितंबर को कुछ देशों के राष्ट्राध्यक्षों से द्विपक्षीय वार्ता करके और रात में ही भारत वापस आ जाएंगे।“ विदेश सचिव के अनुसार पहले SCO के सदस्य देशों की बैठक होगी। उसके बाद डायलॉग पार्टनर और ऑब्जर्वर सदस्यों की आपस में मीटिंग तय है। एसससीओ 2022 में SCO के सुधार और विस्तार, सहयोग, रीजनल सिक्योरिटी, कनेक्टिविटी को मजबूत करने और व्यापार को बढ़ावा देने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।
आज प्रधानमंत्री मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और शाहबाज शरीफ से मुलाकात होने की संभावना है। कूटनीतिक नजरिए से यह मुलाकात भारतीय विदेश नीति के लिए अहम होगी। भारत-चीन के बीच सीमा विवाद गहराने के बाद मोदी-जिनपिंग की पहली मुलाकात है। तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में इमरान खान के हटने के बाद पीएम मोदी पहली बार शाहबाज शरीफ से मिलेंगे।
आज राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से पीएम मोदी की मुलाकात होनी है। दोनों नेता रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे अहम मसलों पर आपस में बातचीत करेंगे। वहीं रूस की ओर से जारी बयान के अनुसार, स्ट्रैटजिक स्टेबिलिटी, एशिया-पैसिफिक रीजन की स्थिति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की आशा है। आज पीएम मोदी ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे।