Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पेन्सिलवेनिया में ट्रंप की सभा में संदिग्ध दबोचा गया, पहले मारी गई थी गोली

पेन्सिलवेनिया में ट्रंप की सभा में संदिग्ध दबोचा गया, पहले मारी गई थी गोली

नई दिल्ली: अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में शुक्रवार को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा फिर खतरे में दिखी. उनकी सुरक्षा में फिर से लापरवाही तब देखी गई जब वह चुनावी रैली करने पहुंचे थे। रैली के दौरान एक व्यक्ति पत्रकार दीर्घा में घुस गया। संदिग्ध दीर्घा में घुसते ही ट्रंप की ओर मंच पर […]

Advertisement
attack on donald trump in pennsylvania
  • August 31, 2024 9:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में शुक्रवार को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा फिर खतरे में दिखी. उनकी सुरक्षा में फिर से लापरवाही तब देखी गई जब वह चुनावी रैली करने पहुंचे थे। रैली के दौरान एक व्यक्ति पत्रकार दीर्घा में घुस गया। संदिग्ध दीर्घा में घुसते ही ट्रंप की ओर मंच पर बढ़ने लगा, इसी बीच पुलिस को शक हुआ और उसने उसे घेर कर ‘टेजर’ की मदद से काबू में कर लिया। इस घटना से अमेरिकी सीक्रेट सर्विस में हड़कंप मच गया। बता दें कि इससे एक महीने पहले पेन्सिलवेनिया में ही ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया था। इस हमले में ट्रंप बाल-बाल बचे थे. इस घटना के दौरान हमलावर ने ट्रंप पर गोली दाग दी थी जो उनके कान को छूती हुई निकल गई थी। इस दौरान हमलावर को तुरंत सीक्रेट सर्विसेज ने मार गिराया था।

Donald Trump rally

‘टेजर’ की मदद से युवक पर पाया काबू

मंच की तरफ बढ़ते युवक को पुलिस ने दबोच लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। एक बंदूक के आकार वाले ‘टेजर’ से युवक को काबू में किया गया। यह ‘टेजर’ बदूक के आकार का एक बिजली उपकरण होता है, जो पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे युवक साइकिल से पत्रकार दीर्घा में घुसता है और मंच पर चढ़ते हुए दिखाई दे रहा है, जहां टीवी पत्रकार कैमरा लिए मौजूद थे।

Doland Trump rally in  Pennsylvania,
युवक को मंच पर चढ़ने से पहले ही पुलिस ने दबोचा

सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है मंच के पास मौजूद लोग उसे नीचे उतारने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं होता. इससे पहले की वह मंच पर चढ़ता पुलिसकर्मीयों ने उसे ‘टेजर’ की मदद से काबू में कर लिया और वहां से ले गए। घटना के बाद ट्रंप बोलें, “क्या ऐसी कोई जगह है, जहां आपको मेरी रैली से ज्यादा मजा आता हो?” बता दें फिलहाल रैली में घुसने वाले व्यक्ति की मंशा क्या थी इस बारे में पता नहीं चल पाया है। वहीं वह ट्रंप का समर्थक है या विरोधी, इस पर भी चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ें: एलन मस्क के ‘एक्स’ को बड़ा झटका, इस देश ने लगाया बैन

Advertisement