नई दिल्ली. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा UNGA में पाकिस्तान को जमकर खरी-खरी सुनाई. UNGA में विदेश मंत्री ने पाक पीएम इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान ऐसा पड़ोसी देश है जिसे आतंकवाद फैलाने के साथ अपने कारनामों से मुकरने में भी महारथ हासिल है. सुषमा ने कहा कि पड़ोसी देश का यह रवैया ही उसके साथ बातचीत में बाधक है. उन्होंने कहा कि हमारा पड़ोसी देश हत्यारों का महिमामंडन करता है, ऐसे में उससे कैसे बात की जा सकती है.
UNGA में अपने संबोधन में सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत हमेशा से बातचीत से मुद्दों को सुलझाने का पैरोकार रहा है लेकिन पड़ोसी देश ने हमेशा धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि हम इस बात के पक्षधर हैं कि बातचीत से कड़े से कड़े मुद्दे सुलझाए जा सकते हैं. विदेश मंत्री ने कहा कि हर बार भारत ने बातचीत से मुद्दे सुलझाने की कोशिश की लेकिन पाकिस्तान की हरकतों से हर बार व्यवधान पड़ा. सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह बताते हुए कहा कि 26/11 के मुंबई हमले का मास्टरमाइंड अब तक खुला घूम रहा है.
लादेन और हाफिज सईद के बारे में उन्होंने कहा कि अमेरिका पर हमले का मास्टरमाइंड तो मारा गया लेकिन मुंबई हमले का मास्टर माइंड अभी तक खुला घूम रहा है. उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान में रैलियां करता है और भारत को धमकियां भी देता है. इसके बावजूद पड़ोसी देश उसपर कार्रवाई करने के मूड में दिखाई नहीं देता. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने भी पहले की सरकारों की तरह बातचीत का रास्ता अपनाया था. पीएम मोदी ने अपने शपथ ग्रहण में सार्क देशों के प्रमुखों को बुलाया था. वे खुद भी इस्लामाबाद गईं लेकिन तभी पठानकोट पर हमला कर दिया गया.
भारत के NSG मेंबर बनने से सिर्फ चीन को दिक्कत, ब्रिटेन ने किया बिना शर्त समर्थन
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…