Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Sukha Duneke Murder: कनाडा में सुक्खा दुनुके की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

Sukha Duneke Murder: कनाडा में सुक्खा दुनुके की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

नई दिल्ली: कनाडा में दविंदर बंबीहा गिरोह के सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनिके की बीते बुधवार की रात को हत्या कर दी गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. लॉरेंस बिश्नोई के गैंग में गोल्डी बराड़ भी शामिल है जिसने सुखदूल सिंह (सुक्खा दुनिके) की हत्या की […]

Advertisement
Sukha Duneke Murder: कनाडा में सुक्खा दुनुके की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
  • September 21, 2023 1:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: कनाडा में दविंदर बंबीहा गिरोह के सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनिके की बीते बुधवार की रात को हत्या कर दी गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. लॉरेंस बिश्नोई के गैंग में गोल्डी बराड़ भी शामिल है जिसने सुखदूल सिंह (सुक्खा दुनिके) की हत्या की जिम्मेदारी ली है. बता दें कि सुक्खा दुनिके मोगा जिले का रहने वाला था और इसका नाम बंबीहा गिरोह से जोड़ा जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक हमलावरों ने सुक्खा दुनिके पर 15 गोलियां चलाई हैं.

फेसबुक पोस्ट के जरिए दी जानकारी

कनाडा में बीते बुधवार की रात गैंगेस्टर सुक्खा दुनिके की गोली मार कर हत्या कर दी गई. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली है. बता दें कि
एक फेसबुक पोस्ट के जरिए दुनिके की मौत के जानकारी दी गई और कहा गया कि सुखदूल सिंह ने गैंगस्टर विक्की मिद्दखेरा और गुरलाल बराड़ की हत्याओं में प्रमुख भूमिका निभाई थी. दुनिके ने विक्की मिद्दखेरा और गुरलाल बराड़ को मारने की योजना विदेश में रहते हुए बनाई थी. रिपोर्ट के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई गिरोह सुखदूल सिंह को ड्रग एडिक्ट मानता है और ये भी मानता ही कि इसने कई लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी है. इस लिए सुखदूल को उसके पापों की सजा मिली है.

पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशन

सुखदूल सिंह उर्फ दुनिके की मौत की सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस ने पंजाब में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. पंजाब पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस का यह ऑपरेशन आज सुबह शुरू हुआ. बता दें कि ये ऑपरेशन राज्य के सभी जिलों में चलाया जा रहा है.

Women’s Reservation Bill: पीएम मोदी ने महिला आरक्षण बिल का समर्थन करने के लिए सभी सांसदों का जताया आभार 

Advertisement