Pakistan: कराची में सुसाइड बॉम्बर ढेर, चीनी नागरिकों पर थी हमले की तैयारी

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कराची में सिंध पुलिस ने एक कथित सुसाइड बॉम्बर यानी आत्मघाती हमलावर को मार गिराया है. ये कार्रवाई कराची जिले के मालिर में हुई है. जानकारी के अनुसार ये बॉम्बर चीनी नागरिकों पर हमले की फिराक में था लेकिन किसी घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उसे एनकाउंटर […]

Advertisement
Pakistan: कराची में सुसाइड बॉम्बर ढेर, चीनी नागरिकों पर थी हमले की तैयारी

Riya Kumari

  • May 10, 2023 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कराची में सिंध पुलिस ने एक कथित सुसाइड बॉम्बर यानी आत्मघाती हमलावर को मार गिराया है. ये कार्रवाई कराची जिले के मालिर में हुई है. जानकारी के अनुसार ये बॉम्बर चीनी नागरिकों पर हमले की फिराक में था लेकिन किसी घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उसे एनकाउंटर में ढेर कर दिया.

कराची में हुई थी बमबारी

इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने जो बयान जारी किया है उसके अनुसार कथित आत्मघाती हमलावर को बुधवार सुबह कराची के सुक्खन इलाके में एनकाउंटर के दौरान मार गिराया गया है. इस दौरान एक हमलावर भागने में सफल रहा वहीं मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार 2 आतंकियों ने बुधवार सुबह 9 बजे इलाके में स्थित एक चीनी कंपनी में घुसने का प्रयास किया. जब उन्हें रोका गया तो वह नहीं माने. बाद में गेट पर तैनात पुलिस के जवानों ने आतंकियों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक ढेर हो गया और दूसरा भागने में कामयाब हुआ.

 

पुलिस कांस्टेबल के पैर में लगी गोली

आतंकियों की ओर से एनकाउंटर के दौरान भी फायरिंग हुई जिसमें पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया है. जानकारी के अनुसार मारे गए आतंकी ने जैकेट पहना हुआ था. एनकाउंटर होने के बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया जिन्होंने आतंकियों के पास से दो मैगजीन बरामद की है. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से चीनी नागरिकों पर हमले की घटना बढ़ गई है. पिछले साल 26 अप्रैल को कराची में एक आत्मघाती धमाके में तीन चीन के नागरिक मारे गए थे. तीनों चीनी नागरिक शिक्षक थे जिसके बाद से आतंकी इस तरह के हमलों को अंजाम देने की प्लानिंग बना रहे हैं. बता दें पिछले साल भी पाकिस्तान में हुए ब्लास्ट में चीन के 10 नागरिकों की जान चली गई थी

यह भी पढ़ें-

बुरे फंसे कश्मीर के नाम पर धमकाने वाले बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान को देनी पड़ी सफाई

पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार

Advertisement