Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पेशावर में हुआ आत्मघाती हमला, वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर

पेशावर में हुआ आत्मघाती हमला, वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर

नई दिल्ली : पाकिस्तान में आत्मघाती हमला कोई नई बात नहीं है आए दिन पाकिस्तान से खबर आती रहती है आत्मघाती हमले की. पेशावर में हुए आत्मघाती हमले में 28 लोगों की जान चली गई है और 140 से अधिक लोग घायल हो गए है. हमलावार ने खुद को बम से उड़ा लिया और मस्जिद […]

Advertisement
पेशावर में हुआ आत्मघाती हमला, वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर
  • January 30, 2023 9:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पाकिस्तान में आत्मघाती हमला कोई नई बात नहीं है आए दिन पाकिस्तान से खबर आती रहती है आत्मघाती हमले की. पेशावर में हुए आत्मघाती हमले में 28 लोगों की जान चली गई है और 140 से अधिक लोग घायल हो गए है. हमलावार ने खुद को बम से उड़ा लिया और मस्जिद का एक हिस्सा पूरी तरह से गिर गया. जिस समय हमला हुआ उस वक्त मस्जिद में लोग नमाज पढ़ रहे थे. बम धमाके में कई लोगों के चिथड़े उड़ गए और कई लोग मस्जिद की दिवार में दब गए. धमाके के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है जिसमें लोग घबराए हुए दिख रहे है और इधर-उधर भाग रहे है. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने पेशावर में हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की है. हमला करने वाला सख्स नमाजियों की पहली लाइन में खड़ा था.

पेशावर पुलिस का कहना है कि हमले में अभी तक कितने लोग घायल हुए है और कितने लोग की जान गई है यह कहना मुश्किल है. अभी भी लोगों को मलबे में से निकाला जा रहा है. पुलिस ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है जिसमें कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. पेशावर के स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता को देखते हुए इमरजेंसी की घोषणा कर दी है.

राजधानी में हाई अलर्ट

पेशावर में हुए आत्मघाती हमले के देखते हुए पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इस्लामाबद पुलिस के आईजी ने शहर में सुरक्षा बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है. कोई भी शहर में प्रवेश कर रहा है उसकी सख्त चेंकिग की जा रही है चेकिंग के बाद ही शहर में प्रवेश दिया जा रहा है. पेशावर हमले में मरने वाले में ज्यादातर पुलिसकर्मी ही है. इस हमले की अभी तक कोई आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. माना जा रहा है कि हमला तहरीक-ए-तालीबान पाकिस्तान ने आतंकी संगठन ने किया है जो पहले भी पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर आत्मघाती हमले करता आया है.

पीएम का बयान आया सामने

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि कुरान में ऐसी शिक्षा नहीं दी गयी है कि हम एक दूसरे की जान ले. हमला करने वाला सख्स का धर्म से कोई लेना देना नहीं है. आतंकवादी पाकिस्तान की रक्षा करने वालों को निशाना बनाकर लोगों को अंदर डर पैदान करने की कोशिश कर रहे है. पीएम ने आगे कहा कि पाकिस्तान को तोड़ने वालों का नामों निशान मिटा दिया जाएगा. आतंकवाद को खत्म करने के लिए पूरा पाकिस्तान एकजुट है.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement