Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमला, 5 चीनी इंजीनियरों की मौत

Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमला, 5 चीनी इंजीनियरों की मौत

नई दिल्ली: पड़ोसी देश पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है, जिसमें 5 चीनी नागरिकों की मौत हो गई है. पाक मीडिया के मुताबिक हमला उस दौरान हुआ जब चीन के इंजीनियर गाड़ी से बेशम शहर से गुजर रहे थे. इस बीच विस्फोटकों से भरे वाहन पर सवार आतंकियों ने इंजीनियरों की […]

Advertisement
(Suicide attack in Khyber Pakhtunkhwa)
  • March 26, 2024 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: पड़ोसी देश पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है, जिसमें 5 चीनी नागरिकों की मौत हो गई है. पाक मीडिया के मुताबिक हमला उस दौरान हुआ जब चीन के इंजीनियर गाड़ी से बेशम शहर से गुजर रहे थे. इस बीच विस्फोटकों से भरे वाहन पर सवार आतंकियों ने इंजीनियरों की गाड़ी में टक्कर मार दी. इस आत्मघाती धमाके में 5 चीनी नागरिकों की जान चली गई, वहीं कई घायल हो गए.

बीती रात नेवल बेस में घुसे थे आतंकी

बता दें कि इससे पहले सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात बलूचिस्तान में स्थित पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े नौसैनिक अड्डे पर आतंकियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में एक सैनिक की मौत हो गई थी. वहीं सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेवल बेस से आतंकियों को निकालने के लिए सेना ने 8 घंटे तक ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पूरा बेस वॉर जोन में तब्दील हो गया था.

बलोच आर्मी ने हमले की ली जिम्मेदारी

नेवल बेस पर पाकिस्तानी सेना ऑपरेशन के दौरान मारे गए आतंकियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक मिले हैं. वहीं, बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. बीएलए ने दावा किया है कि बलूचिस्तान में चीन निवेश के खिलाफ उसके लड़ाकों का हमला जारी रहेगा. उधर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस ऑपरेशन के दौरान मारे गए एक सैनिक की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि हमारे सैनिकों ने इस ऑपरेशन को अंजाम देकर देश को बड़ा नुकसान होने से बचाया है.

यह भी पढ़ें-

पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट पर बड़ा हमला, बंदूकधारियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

Advertisement