नई दिल्ली। मंगलवार को गाजा ने अचानक दुनिया को चौंका दिया। पहली बार फिलिस्तीनी आवाम सड़कों पर आ गई है और हमास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मंगलवार को 3 जगहों पर हुए विरोध प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। लोगों ने हमास को आतंकी संगठन बताकर सत्ता छोड़ने की मांग की।
हमास को उखाड़ फेंकों
बताया जा रहा है कि लोग इजरायल और हमास के बीच जारी जंग से परेशान हो चुके हैं। सड़कों पर उतरे लोगों ने हमास बाहर निकलो, हमास आतंकी है, हमास को उखाड़ फेंकों जैसे नारे लगाए। पोस्टर पर जंग खत्म करो और फिलिस्तीनी बच्चे जीना चाहते हैं जैसे नारे लिखे हुए थे। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ हमास के हथियारबंद लड़ाकों ने मारपीट की और उन्हें अलग थलग करने का प्रयास किया।
शांति से जीने दो
प्रदर्शनकारियों ने कतर सरकार से फंडेड एक न्यूज चैनल को भी अपने निशाने पर लिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हमास के विरोधियों ने टेलीग्राम पर विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की थी। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक लोगों का कहना है कि वो इस जंग से थक चुके हैं। उन्होंने मीडिया से अपील की कि इस विरोध प्रदर्शन को सही से कवरेज करें। लोगों को हमास से आजादी चाहिए, शांति से जीना चाहते हैं।
50 हजार मौतें
इधर हमास के समर्थक इन प्रदर्शनों पर ध्यान न देने को कह रहे। उन्होंने कहा कि इसमें शामिल हो रहे लोग गद्दार हैं। बता दें कि इजरायल हमास जंग के बीच 50 हजार फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। 1 लाख से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। वहां पर भुखमरी की समस्या है। बच्चे मारे जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें-