सूडान: देश पर नियंत्रण को लेकर सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच जंग जारी, अब तक 413 लोगों की मौत

नई दिल्ली। सूडान में देश पर नियंत्रण को लेकर सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच जंग जारी है। इस जंग की वजह से देश में गृह युद्ध जैसे हालात हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बताया कि सूडान में जारी संघर्ष में 413 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 3,551 लोग घायल हुए हैं। WHO ने कहा कि इस जंग में बच्चों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है।

अपने घरों में छिपे हुए हैं लोग

इस सैन्य संघर्ष की वजह सूडान के आम लोगों में दहशत का माहौल है। लोग बाहर निकलने से डर रहे हैं, वे अपने घरों में छिपे हुए हैं। संघर्ष के कारण लोगों को भारी बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी संख्या में लोग रोटी और पेट्रोल के लिए कतार में खड़े नजर आ रहे हैं। सेना और अर्धसैनिकों बलों के बीच चल रही इस जंग में आम नागरिकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

तनाव ने संघर्ष का रूप ले लिया

बता दें कि सूडान की सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच पिछले कई महीने से तनाव की स्थिति थी। साल 2021 में सूडान में तख्तापलट हुआ था। इसके बाद सशस्त्र बलों में एकीकरण को लेकर सेना और अर्धसैनिक बलों की सहमति नहीं बन पाई, जिसकी वजह से तनाव उत्पन्न हुआ। बाद में यह तनाव संघर्ष में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है कि यह संघर्ष कई महीनों तक चल सकता है।

सूडान पर बढ़ा कूटनीतिक दबाव

संघर्ष को समाप्त करने के लिए सूडान पर कूटनीतिक दबाव बढ़ रहा है। अमेरिका के विदेश मंत्री, संयुक्त राष्ट्र महासचिव, अरब लीग के प्रमुख, यूरोपीय संघ के विदेश नीति के प्रमुख और अफ्रीकी संघ आयोग के प्रमुख समेत कई शीर्ष राजनयिकों ने सेना और अर्धसैनिक बलों से इस जंग को खत्म करने की अपील की है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा सूडान पर लोकतंत्र की बहाल करने का दबाव भी बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Tags

Death in SudanSudansudan civil warSudan Newssudan violenceWHOसूडानसूडान गृहयुद्धसूडान न्यूजसूडान में मौतसूडान हिंसा
विज्ञापन