Sudan Factory Fire Blast: सूडान के एक चीनी कारखाने में एलपीजी टैंकर में हुए बम धमाके से 23 लोगों की जान चली गई जबकि 130 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मृतकों में 18 लोग भारतीय कामगार बताए जा रहे हैं. इस हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी लोग अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं.
खार्तूम. सूडान की राजधानी खार्तूम के एक चीनी कारखाने में हुए बम धमाके में 23 लोगों की मौत हो गई और करीब 130 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मृतकों में 18 लोग भारत के बताए जा गए. घटना के बाद जांच अधिकारियों का कहना है कि अभी मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. विदेश मंत्री एस जया शंकर ने ट्वीट कर इस हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया. वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग प्रतिक्रियाएं देकर दुख व्यक्त कर रहे हैं.
मंगलवार को हुई इस घटना की जानकारी सूडान के दूतावास ने दी. भारतीय दूतावास ने वेबसाइट पर बताया कि कारखाने में एलपीजी टैंकर में हुए धमाके में कई भारतीय कामगार घायल हुए हैं. मौके पर बचाव राहत कार्य जारी है. स्थानीय प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है.
नरेंद्र मोदी सरकार में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए बताया कि सूडान की राजधानी खार्तूम के बाहरी इलाके में स्थित एक सिरेमिक कारखाने सालूमि में एक बड़े विस्फोट की दुखद खबर मिली. इस विस्फोट में कई भारतीय श्रमिकों की जान गई है जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हैं. इसके साथ ही विदेश मंत्री ने कहा कि दूतावास के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. साथ ही +249921917471 हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है.
Have just received the tragic news of a major blast in a ceramic factory “Saloomi” in the Bahri area of the capital Khartoum in Sudan. Deeply grieved to learn that some Indian workers have lost their lives while some others have been seriously injured.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) December 4, 2019
एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि यह बेहद ही दुखद खबर है. जो लोग मर चुके हैं भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और जो घायल हैं वे वापस जल्द ही सेहतमंद हो जाएं.
Very sad news. Pray to the almighty for peace of the departed souls and early recovery of the injured…
— Chandra Nath Kundu (@ChandraNathKun1) December 4, 2019
If Sudan authority wants investigation, India sd provide help both way the victim and authority!
— Ramendra (@Ramendr02120385) December 4, 2019