Sudan Factory Fire Blast: सूडान की राजधानी खारतूब के बहरी इलाके में एक सिरेमिक फैक्ट्री में हुए सिलेंडर ब्लास्ट में 18 भारतीय समेत कुल 23 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. सूडान में मौजूद भारतीय दूतावास ने इसकी जानकारी दी है. सूडान की फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद लगी आग में कुल 34 भारतीयों को सुरक्षित बचा लिया गया है. वहीं तीन भारतीयों को गंभीर रूप से घायल होने के चलते आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
खारतूम. सूडान में एक फैक्ट्री में विस्फोट होने से 18 भारतीयों की मौत हो गई है. सूडान की राजधानी खारतूम के बहरी में बुधवार को सीला सिरेमिक फैक्ट्री में एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट हो गया जिसमें कुल 23 लोगों की मौत हो गई और 130 लोग घायल हो गए. मृतकों में 18 लोग भारतीय हैं. सूडान के भारतीय दूतावास ने यह जानकारी दी है. इसके अलावा करीब 16 लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि सूडान की इस फैक्ट्री में काम करने वाले कई भारतीय मजदूरों की मौत हुई है जबकि कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं.
सूडान में स्थित भारतीय दूतावास ने विस्तृत नोट जारी किया है. जिसमें घायलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है. दूतावास ने एक इमरजेंसी नंबर +249-921917471 भी जारी किया है.
यहां पढ़ें Sudan Factory Fire Blast Highlights: