Advertisement

दुनिया के वो इवेंट जिसमें पुरुष न्यूड होकर महिला को देते हैं गुलाब

दुनिया में अलग-अलग थीम वाले इवेंट होते हैं। लेकिन, कुछ इवेंट ऐसे भी हैं जिनकी थीम कपड़े न पहनने की होती है, यानी आप उनमें भाग लेने के लिए कपड़े नहीं पहन सकते।

Advertisement
दुनिया के वो इवेंट जिसमें पुरुष न्यूड होकर महिला को देते हैं गुलाब
  • December 14, 2024 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 17 hours ago

नई दिल्ली: दुनियाभर में कई तरह के इवेंट आयोजित किए जाते हैं, जिनमें से कुछ की थीम बेहद अनोखी होती है। दरअसल, इन आयोजनों में हिस्सा लेने की शर्त यह होती है कि शरीर पर कोई कपड़ा नहीं होना चाहिए। जी हां, ऐसा नहीं है कि ये आयोजन बंद कमरों में होते हैं, बल्कि ऐसे आयोजन खुलेआम आयोजित किए जाते हैं और लोग बिना कपड़ों के इनमें हिस्सा लेते हैं।

कहां आयोजित हुआ

हर आयोजन में न्यूडिटी थीम के पीछे कोई न कोई वजह होती है, जिसके जरिए समाज को एक संदेश दिया जाता है। यह आयोजन फिलीपींस की कई यूनिवर्सिटी में होता है, जिसका आयोजन अल्फा फी ओमेगा (एपीओ) करता है।

महिलाएं भी लेती है हिस्सा

हर साल होने वाले इस आयोजन में कॉलेज के लड़के बिना कपड़ों के यूनिवर्सिटी में दौड़ते हैं। एक-दो साल से कुछ महिलाएं भी बिना कपड़ों के इस आयोजन में हिस्सा ले रही हैं। आयोजन में पुरुष महिलाओं के सामने बिना कपड़ों के दौड़ते हैं और फिर उन्हें गुलाब देते हैं।

यह आयोजन कब शुरू हुआ

यह आयोजन 1977 में शुरू हुआ था और हर साल दिसंबर में आयोजित किया जाता है। हालांकि, कई संगठन इस आयोजन का विरोध भी करते हैं और इसे पुरुषों के प्राइवेट पार्ट्स का प्रदर्शन बताते हैं।

नेकेड फेस्टिवल

यह जापान में आयोजित होने वाला एक कार्यक्रम है, जिसका नाम हाडाका मात्सुरी है। इसे नेकेड फेस्टिवल भी कहा जाता है। वैसे तो यह पूरे जापान में आयोजित होता है, लेकिन जापान के ओकायामा में इसे बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है। फरवरी के हर तीसरे शनिवार को हजारों लोग (महिलाएं भी) या तो पूरी तरह से नग्न अवस्था में या फिर लंगोटी पहनकर सैदाई-जी मंदिर में इकट्ठा होते हैं। मंदिर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में कई रस्में निभाई जाती हैं, जैसे कि लाठी फेंकी जाती है और लोग उन्हें पकड़ते हैं। ऐसा कहा जाता है कि यह लगभग 500 सालों से मनाया जा रहा है और हर साल इसमें 9000 से ज़्यादा लोग हिस्सा लेते हैं।

नग्न होकर साइकिल चलाते हैं

वर्ल्ड नेकेड बाइक राइड में कई लोग सड़क पर नग्न होकर साइकिल चलाते हैं। इसका उद्देश्य प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों या उपकरणों के इस्तेमाल को कम करने का संदेश देना है। यह संदेश सार्वजनिक नग्नता के साथ दिया जाता है और यह दुनिया के कई शहरों में होता है। कई शहरों में यह कार्यक्रम मार्च के मध्य में होता है और कई शहरों में इसका आयोजन जून के दूसरे शनिवार को होता है।

रोस्किल्डे फेस्टिवल

यह डेनमार्क का सबसे मशहूर फेस्टिवल है, जो रोस्किल्डे शहर में होता है। यह चार दिनों तक चलता है और इसमें आमतौर पर 180 से ज़्यादा बैंड और 100,000 से ज़्यादा दर्शक हिस्सा लेते हैं। इसकी शुरुआत 1971 में दो हाई स्कूल के छात्रों ने की थी और अब यह काफी मशहूर हो चुका है। इस फेस्टिवल में एक रेस होती है, जिसमें लोग बिना कपड़ों के दौड़ते हैं। इसमें पुरुष और महिला दोनों हिस्सा लेते हैं और इस रेस के विजेताओं को म्यूज़िक फ़ेस्ट के पास दिए जाते हैं। दरअसल, इसके टिकट भी काफी महंगे होते हैं।

फ़्रेमोंट फ़ेयर

यह परेड वाशिंगटन के फ़्रेमोंट में होती है। इसकी शुरुआत 1989 में बारबरा ल्यूक और पीटर टॉम्स ने की थी और यह फ़्रेमोंट फ़ेयर की शुरुआत का प्रतीक है और आमतौर पर इसे देखने के लिए हज़ारों लोग आते हैं। इस इवेंट में लोग बिना कपड़ों के और अपने शरीर पर पेंट लगाकर इवेंट में हिस्सा लेते हैं। कुछ लोग कपड़े पहनकर भी इसमें हिस्सा लेते हैं।

 

यह भी पढ़ें :-

प्रियंका गांधी सुनाने लगी कहानी, मोदी सरकार की उतारी इज्जत, सांसदों ने लगाया ठहाका

Advertisement