नई दिल्ली: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद अब नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के हाथ में अंतरिम सरकार की कमान है. इस दौरान देश में अल्पसंख्यकों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अलग-अलग हिस्सों से हिंदुओं पर हमले की खबरें आ रही हैं. इस बीच अल्पसंख्यकों को सुरक्षा […]
नई दिल्ली: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद अब नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के हाथ में अंतरिम सरकार की कमान है. इस दौरान देश में अल्पसंख्यकों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अलग-अलग हिस्सों से हिंदुओं पर हमले की खबरें आ रही हैं. इस बीच अल्पसंख्यकों को सुरक्षा दे पाने में नाकाम यूनुस सरकार अब भारत पर हमले का मन बना रही है.
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के गृह मंत्री एम शखावत हुसैन ने भड़काऊ बयान दिया है. उन्होंने बिना नाम लिए भारत पर निशाना साधते हुए कहा है कि अब हमारी सेना के सीमा से पीछे हटने के दिन लद चुके हैं. मैंने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सख्त निर्देश दिया है कि वे सीमा पर पीठ दिखाकर ना भागें और मुंहतोड़ जवाब दें.
अंतरिम सरकार के गृह मंत्री शखावत हुसैन ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर सीमा पर हमारे सैनिकों पर हमला किया जाता है तो हम मुंहतोड़ जवाब देंगे. मैंने बीजीबी से कहा है कि वे अब मुंह न मोड़ें. बहुत हो गया. अब हम और नहीं सहेंगे.
Bangladeshi Hindu: बलात्कार, हत्या, आगजनी.. बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर 200 से ज्यादा हमले