नई दिल्ली। पेशावर की एक मस्जिद के अंदर हुए बम विस्फोट पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बेतुका बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत में प्रार्थना के दौरान पूजा करने वाले नहीं मारे जाते हैं। नेशनल असेंबली में पेशावर हमले पर अपनी बात रखते हुए पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने ऐसा बयान दिया है। बता दें कि 30 जनवरी को पेशावर की एक मस्जिद में नमाज के दौरान आत्मघाती हमला हुआ था। इस हमले में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 100 हो गई। इसके साथ ही 200 से अधिक लोग जख्मी हैं।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा ने नेशनल असेंबली में कहा कि भारत या इजरायल में भी प्रार्थना के दौरान उपासक नहीं मारे जाते हैं, लेकिन ये पाकिस्तान में होता है। गौरतलब है कि सोमवार को पेशावर की एक मस्जिद में दोपहर की नमाज के समय आगे की कतार में मौजूद एक हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। इस विस्फोट से मस्जिद की छत गिर पड़ी और नमाज पढ़ने वाले मलबे के नीचे दब गए।
पेशावर आत्मघाती विस्फोट पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने नेशनल असेंबली में कहा है कि यह अपने घर को व्यवस्थित करने का समय है। विदेश मंत्री ने कहा कि इस हॉल में दो साल पहले तीन बार एक ब्रीफिंग दी गई थी, जिसमें यह स्पष्ट रूप से कहा गया था कि इन लोगों से बातचीत की जा सकती है और उन्हें शांति के रास्ते पर लाया जा सकता है।
बता दें कि यह धमाका उस समय हुआ जब मस्जिद में जोहर की नमाज ख़त्म हुई थी। इस धमाके का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में धमाके के बाद अफरा-तफरी का माहौल देखा जा सकता है। पेशावर के लेडी रीडिंग हॉस्पिटल (एलआरसी) के प्रवक्ता मोहम्मद असीम ने इस धमाके के बाद पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया है। इस मलबे के नीचे अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है जिन्हें निकाले जाने के सभी प्रयास किये जा रहे हैं। फिलहाल इस पूरे इलाके की घेराबंदी की जा चुकी है, जहां केवल एंबुलेंस को ही आने दिया जा रहा है। घायलों में से कई ऐसे हैं जिनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।
खबरों की मानें तो दोपहर करीब 1:40 बजे यह धमाका हुआ। धमाके की सूचना मिलते ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है। गौरतलब है कि इससे पहले भी पाकिस्तान में मस्जिद पर हमले के मामले सामने सामने आए हैं। पिछले साल 16 मई को भी पाकिस्तान के कराची में एक ब्लास्ट हुआ था। MA जिन्ना रोड पर मेमन मस्जिद के पास यह हमला किया गया था। इसमें एक महिला की मौत हुई थी और अन्य 8 लोगों ने जान गवाई थी। घायलों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल था।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…