दुनिया

‘भारत में श्रद्धालुओं पर कभी नहीं होते ऐसे हमले’- पेशावर ब्लास्ट पर बोले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री

नई दिल्ली। पेशावर की एक मस्जिद के अंदर हुए बम विस्फोट पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बेतुका बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत में प्रार्थना के दौरान पूजा करने वाले नहीं मारे जाते हैं। नेशनल असेंबली में पेशावर हमले पर अपनी बात रखते हुए पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने ऐसा बयान दिया है। बता दें कि 30 जनवरी को पेशावर की एक मस्जिद में नमाज के दौरान आत्मघाती हमला हुआ था। इस हमले में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 100 हो गई। इसके साथ ही 200 से अधिक लोग जख्मी हैं।

हमलावर ने खुद को उड़ाया

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा ने नेशनल असेंबली में कहा कि भारत या इजरायल में भी प्रार्थना के दौरान उपासक नहीं मारे जाते हैं, लेकिन ये पाकिस्तान में होता है। गौरतलब है कि सोमवार को पेशावर की एक मस्जिद में दोपहर की नमाज के समय आगे की कतार में मौजूद एक हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। इस विस्फोट से मस्जिद की छत गिर पड़ी और नमाज पढ़ने वाले मलबे के नीचे दब गए।

ये वक्त घर संभालने का है

पेशावर आत्मघाती विस्फोट पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने नेशनल असेंबली में कहा है कि यह अपने घर को व्यवस्थित करने का समय है। विदेश मंत्री ने कहा कि इस हॉल में दो साल पहले तीन बार एक ब्रीफिंग दी गई थी, जिसमें यह स्पष्ट रूप से कहा गया था कि इन लोगों से बातचीत की जा सकती है और उन्हें शांति के रास्ते पर लाया जा सकता है।

नमाज के बाद हुआ धमाका

बता दें कि यह धमाका उस समय हुआ जब मस्जिद में जोहर की नमाज ख़त्म हुई थी। इस धमाके का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में धमाके के बाद अफरा-तफरी का माहौल देखा जा सकता है। पेशावर के लेडी रीडिंग हॉस्पिटल (एलआरसी) के प्रवक्ता मोहम्मद असीम ने इस धमाके के बाद पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया है। इस मलबे के नीचे अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है जिन्हें निकाले जाने के सभी प्रयास किये जा रहे हैं। फिलहाल इस पूरे इलाके की घेराबंदी की जा चुकी है, जहां केवल एंबुलेंस को ही आने दिया जा रहा है। घायलों में से कई ऐसे हैं जिनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।

इमरान खान ने की निंदा

खबरों की मानें तो दोपहर करीब 1:40 बजे यह धमाका हुआ। धमाके की सूचना मिलते ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है। गौरतलब है कि इससे पहले भी पाकिस्तान में मस्जिद पर हमले के मामले सामने सामने आए हैं। पिछले साल 16 मई को भी पाकिस्तान के कराची में एक ब्लास्ट हुआ था। MA जिन्ना रोड पर मेमन मस्जिद के पास यह हमला किया गया था। इसमें एक महिला की मौत हुई थी और अन्य 8 लोगों ने जान गवाई थी। घायलों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल था।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Vaibhav Mishra

असिस्टेंट प्रोड्यूसर- इनखबर | राजनीति और विदेश के मामलों पर लिखने/बोलने का काम | IIMT कॉलेज- नोएडा से पत्रकारिता की पढ़ाई | जन्मभूमि- अयोध्या, कर्मभूमि- दिल्ली

Recent Posts

सिर्फ एक यात्री के लिए उड़ाना पड़ा ये विमान, 280 किलोमीटर की थी दूरी

लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…

2 minutes ago

हेलो…पुलिस प्लीज घर आओ, मेरा बच्चा… ,मां के कॉल पर दौड़े थानेदार

112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…

19 minutes ago

उमर अब्दुल्ला के बाद अब ममता के भतीजे ने राहुल को धोया, कहा- कोई ढंग की बात करो…

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…

50 minutes ago

20 रुपये में मिलेगा गंजेपन की समस्या से निजात, बेकाबू भीड़ से आयोजक हुए परेशान

बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....

1 hour ago

आ गया शेड्यूल ! 19 फरवरी से शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी

आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…

1 hour ago

अतुल सुभाष सुसाइड केस में अगर साबित हुआ दोष तो निकिता को मिल सकती है इतने साल की सजा ?

बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…

2 hours ago