Advertisement

न्यूयॉर्क में दूसरी ट्रेन से टक्कर के बाद पटरी से उतरी सबवे ट्रेन, 20 से अधिक घायल

नई दिल्ली: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की एक सबवे ट्रेन 4 जनवरी को एक अन्य ट्रेन से टकराने के बाद पटरी से उतर गई. इसमें कम से कम 24 लोग घायल हो गए और मैनहट्टन में ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं. इस संबंध में प्राधिकारियों ने बताया कि घायलों को मामूली चोटें आई हैं. घटनास्थल […]

Advertisement
न्यूयॉर्क में दूसरी ट्रेन से टक्कर के बाद पटरी से उतरी सबवे ट्रेन, 20 से अधिक घायल
  • January 5, 2024 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की एक सबवे ट्रेन 4 जनवरी को एक अन्य ट्रेन से टकराने के बाद पटरी से उतर गई. इसमें कम से कम 24 लोग घायल हो गए और मैनहट्टन में ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं. इस संबंध में प्राधिकारियों ने बताया कि घायलों को मामूली चोटें आई हैं. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और ट्रांजिट अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे करीब 3 सौ यात्रियों को ले जा रही एक ट्रेन और मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी (एमटीए) की सेवा से बाहर एक ट्रेन की 96वें स्ट्रीट स्टेशन पर भिड़ंत हो गई।

मानवीय चूक की हो रही है जांच

शहर के आपात प्रबंधन अधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में यात्री ट्रेन को आंशिक रूप से पटरी से उतरे हुए देखा गया. अधिकारियों ने बताया कि उपकरण की खामी के कोई संकेत अभी नहीं मिले हैं. उन्होंने बताया कि जांचकर्ता कोई मानवीय चूक होने की जांच कर रहे हैं. न्यूयॉर्क सिटी का पुराना सबवे ट्रेन सिस्टम इस समय में सिग्नल में दिक्कत, बिजली कटौती और अन्य खामियों को लेकर संघर्ष कर रही है. एमटीए इस समय वित्तीय समस्याओं का भी सामना कर रही है।

हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड कम

वहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में से यात्रियों को निकाला और एक अन्य ट्रेन में से भी सैकड़ों लोगों को निकाला, जो हादसे की वजह से सुरंग में रुक गई थी. न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने बताया कि सात यात्रियों और चालक दल के एक सदस्य को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं दुर्घटनास्थल पर पुलिस विभाग समेत आपात सेवाओं की कम से कम 20 गाड़ियों को देखा गया।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement