पाकिस्तान में स्टाइलिश दाढ़ी को रखने का विरोध किया जा रहा है. पाकिस्तान में स्टाइलिश दाढ़ी को बैन करने की मांग उठ रही है. ऐसा करने के पीछे बताया जा रहा है कि स्टाइलिश दाढ़ी रखना इस्लाम धर्म की शिक्षा के खिलाफ है. इसीलिए इसे तुरंत प्रतिबंधित करना चाहिए.
इस्लामाबाद. पाकिस्तान में स्टाइलिश दाढ़ी रखने को लेकर बवाल मच गया है. मीडिया के अनुसार पाकिस्तान में स्टाइलिश दाढ़ी रखने को लेकर गैर इस्लामिक बताया जा रहा है और इसे बैन करने की मांग की गई है. बताया जा रहा है कि पंजाब प्रांत के डेरा गाजी खान डिस्ट्रिक्ट काउंसिल ने प्रस्ताव पारित किया है, इस प्रस्ताव में डिफ्ररेंट शेविंग स्टाइल को इस्लाम धर्म के खिलाफ बताया जा रहा है. प्रस्ताव को लाने वाले आसिफ खोसा का मानना है कि दाढ़ी के नए नए तरीकों से बनवाना इस्लाम की शिक्षा के विरुद्ध है साथ ही ये सुन्नाह के खिलाफ है. इसीलिए इस बैन करने की सिफारिश की है.
आजकल जहां स्टाइलिश बियर्ड रखना एक फैशन बन गया है. वहीं पाकिस्तान में इसे बैन करने की मांगे उठ रही हैं. मशहूर हस्तियों से लेकर आम जन दाढ़ी को लेकर नए नए ट्रेंड फॉलो कर रहे हैं. तो वहीं पाकिस्तान में स्टाइलिश दाढ़ी पर प्रतिबंध लगाने की आवाज रही है. पंजाब प्रांत की डेरा गाजी खान डिस्ट्रिक्ट काउंसिल ने इसे तुरंत बैन करने की मांग रखी है. साथ ही दाढ़ी को लेकर जो व्यक्ति मजाक उड़ाए तो उस पर भी कड़ी कार्रवाई करने का सुझाव रखा है. आसिफ खोसा ने कहा कि फ्रेंच कट व ऐसी दूसरी स्लाइलिश दाढ़ी को रखने की इजाजत इस्लाम नहीं देता है.
इस प्रस्ताव को लाने वाले आसिफ खोसा का मानना है कि ये कदम इसीलिए उठाया जाए ताकि पाकिस्तान के युवाओं को इस्लाम की शिक्षा से जागरूक किया जा सके. आज कल युवा अपनी परंपराओं और शिक्षा से दूर होते जा रहे हैं इसीलिए उन्हें इस्लाम की शिक्षा के प्रति जागरुक करना चाहिए. बता दें इस प्रस्ताव को काउंसिल में बहुमत के साथ पास कर दिया गया है, इस प्रस्ताव को आगे की कार्रवाई के लिए डेरा गाजी खान के डिप्टी कमिश्नर को भेज दिया गया है.
भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों ने पानी के संकट से जूझ रहे केपटाउन शहर को दिया दान
वर्ल्ड वॉर 2 में जापानी सैनिकों ने ऐसे किया था सेक्स स्लेव का कत्ल, पहला वीडियो जारी
हिरनों को हादसे से बचाने के लिए जापान रेलवे ने ट्रेनों में फिट किया जानवरों की आवाज का हॉ़र्न
https://www.youtube.com/watch?v=3-1OKWBBWXc