नई दिल्ली: अफगानिस्तान में फिर एक बार भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए है. विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान के हेरात में आए इस भूकंप तीव्रता 6.3 मापी गई है. बता दें अफगानिस्तान में बीते हफ्ते भी हेरात प्रांत में भीषण भूकंप आया था. उस भूकंप की तीव्रता भी 6.3 ही मापी गया […]
नई दिल्ली: अफगानिस्तान में फिर एक बार भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए है. विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान के हेरात में आए इस भूकंप तीव्रता 6.3 मापी गई है. बता दें अफगानिस्तान में बीते हफ्ते भी हेरात प्रांत में भीषण भूकंप आया था. उस भूकंप की तीव्रता भी 6.3 ही मापी गया थी. रिपोर्ट के मुताबिक दो दशकों में अफगानिस्तान में सबसे भयानक भूकंप था. बता दें पिछले सप्ताह आये भूकंप में लगभग 4000 लोगों की जान गई थी. साथ ही सैकड़ों की संख्या में घर मलबे में तब्दील हो गए थे.
अफगानिस्तान में हुए हादसे के बाद तालिबानी सरकार में उप-प्रधानमंत्री अब्दुल गनी बरादर ने मरने वालों के लिए शोक व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है. उन्होंने अफगानिस्तान की आवाम से अपील भी की है कि मरने वालों के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हों.
अफगानिस्तान में पिछले सप्ताह आए शक्तिशाली भूकंप के बाद भारी तबाही हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक इसको लेकर तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि भूकंप की वजह से 4 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं उन्होंने आगे कहा कि भूकंप इतना शक्तिशाली था कि 465 घर नष्ट हो गए हैं. बता दें कि संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने भूकंप के केंद्र को लेकर जानकारी दी है. भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा जानकारी दी गई है कि इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के उत्तर पश्चिम में हेरात शहर से लगभग 40 किमी दूर था.
Indian Organization: भारतीय कंपनियों का राजस्व दूसरी तिमाही में 8-10 प्रतिशत रहने का अनुमान