Inkhabar logo
Google News
शेख हसीना के बांग्लादेश में अजीबोगरीब कुप्रथा, जवान बेटी से निकाह कर लेता है बाप

शेख हसीना के बांग्लादेश में अजीबोगरीब कुप्रथा, जवान बेटी से निकाह कर लेता है बाप

नई दिल्ली। पड़ोसी देश बांग्लादेश इन दिनों बदलाव की दौर से गुजर रहा है। तख्तापलट के बाद शेख हसीना देश छोड़कर भारत आ गईं हैं। इन सबके बीच बांग्लादेश की कई ऐसी बातें हैं जो दुनिया के सामने आ रही है। ऐसे ही देश की एक कुप्रथा सामने आई है, जहां बाप अपनी बेटी के जवान होने पर उससे शादी कर लेता है।

बांग्लादेश में अजीबोगरीब कुप्रथा

बांग्लादेश की मंडी जनजाति में एक पिता बेटी से शादी करके उसका पति बन सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मंडी जनजाति में यह कुप्रथा सामान्य है। यहां पर कोई मर्द अगर किसी विधवा से शादी करता है और महिला की पहले से कोई बेटी है तो यह तय कर दिया जाता है कि आगे चलकर उसकी शादी उसके सौतेले पिता से होगी। हालांकि मर्द उस विधवा और अपनी हुई बेटी से निकाह नहीं कर सकता है लेकिन सौतेली बेटी से उनका निकाह निश्चित है। इस प्रथा पर कई सवाल भी उठाये जा रहे हैं।

पत्नी का हर धर्म निभाना फर्ज

इस कुप्रथा का कारण यह बताया जाता है कि जब महिला कम उम्र में विधवा बन जाती है। अगर उसकी कोई बेटी हो तो उसकी इसी शर्त पर शादी होगी जब अपनी बेटी की शादी उसके सौतेले बाप से कराएगी। ऐसे में वह बच्ची कम उम्र से अपने जेहन में बिठा लेती है कि उसका सौतेला बाप ही आगे चलकर उसका पति होगा। वह अपने सौतेले पिता के साथ शादी और पत्नी का हर धर्म निभाती है।

सौतेले पिता के 3 बच्चों की मां

मैरी क्लेयर नाम के वेबसाइट ने कुछ साल पूर्व एक ऐसी ही लड़की की कहानी पब्लिश की थी। इसमें वह कुप्रथा का जिक्र करती है। लड़की ने बताया कि जब उसकी मां 25 साल की थी तो उसके पिता की मृत्यु हो जाती है। उसकी मां की दूसरे पति से इसी शर्त पर शादी हो जाती है। लड़की ने बताया कि वह अपने सौतेले पिता की 3 बच्चों की मां है जबकि उसकी माँ दो बच्चों को जन्म दे चुकी थी।

 

बेचारी नहीं हैं हसीना! विरोधियों पर ढाए ऐसे-ऐसे जुल्म… पढ़कर कहेंगे अच्छा हुआ बांग्लादेशियों ने भगा दिया

Tags

bangladeshfather marries young daughtersheikh hasina
विज्ञापन