Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Strange Creature: समुद्र किनारे मिला विचित्र जीव, देखते ही उड़े महिला के होश

Strange Creature: समुद्र किनारे मिला विचित्र जीव, देखते ही उड़े महिला के होश

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में समुद्र तट पर विचित्र जीव देखने को मिलते ही रहते हैं, ऐसे ही एक जीव की तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसे लोग एलियन जैसा जीव बता रहा हैं. पर्थ के बीच पर टहलने गई एक एक महिला ने जब देखा तो शुरुआत में उसे लगा कि […]

Advertisement
Strange Creature: समुद्र किनारे मिला विचित्र जीव, देखते ही उड़े महिला के होश
  • April 18, 2024 7:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में समुद्र तट पर विचित्र जीव देखने को मिलते ही रहते हैं, ऐसे ही एक जीव की तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसे लोग एलियन जैसा जीव बता रहा हैं. पर्थ के बीच पर टहलने गई एक एक महिला ने जब देखा तो शुरुआत में उसे लगा कि ये कोई घास है, लेकिन बाद में सच्चाई जान उसके होश उड़ गए.

महिला ने क्या कहा?

महिला ने इसकी तस्वीरें रेडिट पर शेयर की है. उन्होंने बताया कि टहलने के दौरान समुद्र तट पर उसे कुछ ऐसा मिला जिसे वह नहीं पहचान पाई. वो चीज मोटी सफेद रबड़ की तरह थी जो जेलीफ़िश टेंटेकल्स की तरह लग रही थी, ये रेशे गुच्छों में थे जो रेत से बाहर दिख रहे थे. महिला ने रेडिट पर पूछा है कि मैं उत्सुक हैं, क्या कोई इसके बारे में जानता है कि यह क्या चीज है? मुझे ऐसा लग रहा है कि यह कोई एलियन जैसा जीव है.

महिला के पोस्ट पर कई लोगों ने अपने-अपने प्रतिक्रिया दी है. इसमें से कुछ लोग सही अनुमान लगाए तो कुछ ने मज़ाक उड़ाया. एक यूजर ने लिखा कि पिछले दिन आए तूफान में भूमध्य सागर से बहकर आ गया होगा तो दूसरे ने इसकी तुलना नूडल से कर दी. एक यूजर ने लिखा कि यह मृत समुद्री शैवाल हो सकता है जो सूरज के संपर्क में आने के कारण अपना रंग खो चुका है.

यह भी पढ़े-

अब आपके किचन का काम भी करेगा एआई रोबोट, 200 से ज्यादा भोजन पकाने में है माहिर, देखें फीचर

Advertisement