बाइडेन संग बैठक में मोदी ने साफ़ किया भारत का रूख- बोले- पुतिन, जेलेंस्की करें सीधी बात

नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के विदेश और रक्षा मंत्रियों के बीच वाशिंगटन में होने वाली बैठक से पहले पीएम मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपतिजो बाइडेन से वर्चुअल बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत का रूख साफ़ किया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के शीर्ष नेताओं को सीधी बात […]

Advertisement
बाइडेन संग बैठक में मोदी ने साफ़ किया भारत का रूख- बोले- पुतिन, जेलेंस्की करें सीधी बात

Girish Chandra

  • April 12, 2022 2:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के विदेश और रक्षा मंत्रियों के बीच वाशिंगटन में होने वाली बैठक से पहले पीएम मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपतिजो बाइडेन से वर्चुअल बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत का रूख साफ़ किया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के शीर्ष नेताओं को सीधी बात करनी चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति को आमने-सामने बैठकर बातचीत करनी चाहिए युद्ध , किसी भी मसले का समाधान युद्ध नहीं है

यूक्रेन के हालात चिंताजनक

अमेरिकी राष्ट्रीय बाइडेन से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज की हमारी बातचीत ऐसे समय पर हो रही है जब यूक्रेन में स्थिति बहुत चिंताजनक है। कुछ सप्ताह पहले ही करीब 20,000 से अधिक भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए थे. काफी मेहनत के बाद हम उन्हें वहां से सकुशल निकाल पाए है हालांकि एक छात्र ने अपना जीवन खो दिया

बूचा शहर में हुई हत्या चिंताजनक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने यूक्रेन और रूस दोनों की राष्ट्रपति से कई बार फोन पर बातचीत की. मैने न केवल शांति की अपील की बल्कि मैंने राष्ट्रपति पुतिन को यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ बातचीत का सुझाव भी दिया। हमारी संसद में भी यूक्रेन के विषय पर बहुत विस्तार से चर्चा हुई है ,यूक्रेन के बूचा शहर में हुए नरसंहार का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा हाल में बूचा शहर में निर्दोष नागरिकों की हत्या की खबर बहुत ही चिंताजनक थी. हम आशा करते हैं कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही बातचीत से शांति का मार्ग निकलेगा।

बता दे रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को महीने भर से ज्यादा का समय हो चुका है अब तक इसमें कई हजार लोगों की जान जा चुकी है जबकि कई हजार लोग घायल है.

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

Advertisement