नई दिल्ली। थाईलैंड के बैंकॉक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस से मुलाकात हुई है। इस दौरान पीएम मोदी ने यूनुस से बांग्लादेश में जल्द आम चुनाव कराने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी नेताओं को दोनों देशों के संबंधों को नुकसान पहुंचाने वाली बयानबाजी से बचना चाहिए।

स्थायी सरकार देखना चाहते हैं

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रधानमंत्री मोदी की मोहम्मद यूनुस से मुलाकात को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने यूनुस से कहा है कि लोकतंत्र में चुनाव बहुत जरूरी हिस्सा होता है। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई है कि बहुत जल्द बांग्लादेश में लोकतांत्रिक और स्थायी सरकार देखने को मिलेगी।

हिंदुओं की सुरक्षा पर भी बात

इसके साथ ही पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों हिंदुओं के हालत पर भी बातचीत की है। उन्होंने यूनुस के सामने हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा खुलकर रखा। वहीं, यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भरोसा दिया है कि बांग्लादेशी सरकार अपनी जिम्मेदारियों पर पूरी तरह से खरी उतरेगी। बता दें कि दोनों नेताओं ने थाईलैंड में BIMSTEC समिट के इतर यह मुलाकात की है। बांग्लादेश में पिछले साल अगस्त महीने में हुए शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद पीएम मोदी पहली बार मोहम्मद यूनुस से मिले हैं।

यह भी पढ़ें-

अपने असली मकसद पर लौटे यूनुस! अब बांग्लादेश में सिर्फ शरिया चलेगा, हिंदुओं का जीना होगा दूभर