Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • 54 साल पहले चांद पर रखा था कदम, अब 93 साल की आयु में रचाई शादी

54 साल पहले चांद पर रखा था कदम, अब 93 साल की आयु में रचाई शादी

नई दिल्ली: साल 1969 में अपोलो-11 मिशन के दौरान चांद की सतह पर कदम रखने वाले बज़ एल्ड्रिन ने अपने 93वें जन्मदिन के अवसर पर अपनी मोहब्बत डॉ. एन्का फॉर से शादी कर ली। बज़ एल्ड्रिन ने बताया कि उन्होंने लॉस एंजिलिस में डॉ. एन्का फॉर के साथ शादी की और फिलहाल वो भागे उत्साहित […]

Advertisement
54 साल पहले चांद पर रखा था कदम, अब 93 साल की आयु में रचाई शादी
  • January 22, 2023 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: साल 1969 में अपोलो-11 मिशन के दौरान चांद की सतह पर कदम रखने वाले बज़ एल्ड्रिन ने अपने 93वें जन्मदिन के अवसर पर अपनी मोहब्बत डॉ. एन्का फॉर से शादी कर ली। बज़ एल्ड्रिन ने बताया कि उन्होंने लॉस एंजिलिस में डॉ. एन्का फॉर के साथ शादी की और फिलहाल वो भागे उत्साहित हैं।

क्या बोले एस्ट्रोनॉट बज़ एल्ड्रिन?

एस्ट्रोनॉट बज़ एल्ड्रिन ने अपनी पत्नी डॉ. एन्का फॉर के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “मैंने और मेरी मोहब्बत डॉ. एन्का फॉर ने शादी कर ली है. हमने लॉस एंजिलिस में शादी की और हम भागे हुए टीजेनर्स की तरह काफी उत्साहित हैं.” बता दें, बज एल्ड्रिन द्वारा शेयर किए गए पोस्ट पर अब तक 22,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके है, और 1.8 मिलियन से ज्यादा लोगों ने पोस्ट को देखा है। इसके अलावा एल्ड्रिन के फैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कपल को मुबारकबाद देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

पहले वैज्ञानिक थे बज़ एल्ड्रिन

बज़ एल्ड्रिन महत्वपूर्ण अपोलो 11 मिशन के नील आर्मस्ट्रांग के साथ कदम रखने वाली टीम में शामिल थे। जिनमें वह इकलौते जीवित सदस्य बचे हुए है। एस्ट्रोनॉट बज़ एल्ड्रिन ने 1971 में नासा से रिटायर हुए थ. बता दें, इससे पहले बज़ एल्ड्रिन की 3 बार शादी और तलाक हो चुका है. एस्ट्रोनॉट बज़ एल्ड्रिन द्वारा शेयर किए गए तस्वीर को देखकर यूजर ने लिखा कि हैपी बर्थडे बज और शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आगे कहा कि मैं आपके लिए बहुत खुश हूं और हमेशा की तरह इसको भी स्टाइल से किया. अन्य यूजर ने लिखा कि वाह मुबारकबाद कर्नल एल्ड्रिन, 93वें साल पर जिंदगी शुरुआत हुई.

ष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement