Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • USA: अमेरिका में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, स्वास्थ्य विभाग ने बताया समर वेव की शुरुआत

USA: अमेरिका में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, स्वास्थ्य विभाग ने बताया समर वेव की शुरुआत

नई दिल्ली: चीन के वुहान प्रान्त से शुरु होने वाले कोरोना ने पूरी दुनिया में तबाही मचाया. लाखों लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई. कोरोना वायरस अभी भी अपना रूप बदल कर लोगों को अपना शिकार बनाता जा रहा है. अमेरिका में पिछले छह-सात महीने से संक्रमण नियंत्रित दिख रहा था लेकिन […]

Advertisement
USA: अमेरिका में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, स्वास्थ्य विभाग ने बताया समर वेव की शुरुआत
  • July 31, 2023 11:02 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: चीन के वुहान प्रान्त से शुरु होने वाले कोरोना ने पूरी दुनिया में तबाही मचाया. लाखों लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई. कोरोना वायरस अभी भी अपना रूप बदल कर लोगों को अपना शिकार बनाता जा रहा है. अमेरिका में पिछले छह-सात महीने से संक्रमण नियंत्रित दिख रहा था लेकिन गर्मी शुरूहोते ही एक बार फिर से कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. अमेरिका के स्वास्थ्य विभाग ने एक चेतावनी जारी करते हुए बताया कि, यह समर वेव की शुरुआत हो सकती है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है.

अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी

अमेरिका के स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी आई है. ऐसे में अस्पताल में भारी संख्या में मरीजों को भर्ती कराया जा रहा है. उन्होंने आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि दिसंबर 2022 की तुलना में अस्पताल में भर्ती होने वाले संक्रमितों की संख्या में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है. जुलाई के दूसरे सप्ताह में संक्रमण के चलते 7100 मरीजों को भर्ती कराया गया है.

गर्मियों से बढ़ रहे हैं मामले

कोरोना संक्रमण में आयी तेजी को देखते हुए अमेरिका में कोरोना की नई लहर की शुरुआत मानी जा रही है. इससे सम्बंधित एक अधिकारी का कहना है कि बीते 6 -7 महीने में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में कमी आई थी लेकिन फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. उन्होंने आगे बताया कि यह समर वेव की शुरुआत हो सकती है.

बूस्टर डोज लगाने की सलाह

मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. समर वेव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों में संक्रमण का खतरा अधिक है, उनको बूस्टर डोज ले लेना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि कोरोना की समर वेव से लोग संक्रमित तो हो रहे हैं लेकिन ये पहले जितना खतरनाक नहीं है, फिर भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

मिशन 2024 के लिए जुटे पीएम मोदी, आज से 10 अगस्त तक NDA के सांसदों से करेंगे मुलाकात

Advertisement