Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • रेप केस में फंसे फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पुर्तगाल ने टीम से निकाला

रेप केस में फंसे फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पुर्तगाल ने टीम से निकाला

रेप के आरोप में घिरे पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पुर्तगाल की नेशनल फुटबॉल टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. अमेरिकी मॉडल कैथरीन मायोर्गा ने रोनाल्डो पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

Advertisement
Star football player Cristiano ronaldo left off Portugal national soccer team after
  • October 4, 2018 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लिस्बनः अमेरिकी मॉडल से रेप के आरोपों में घिरे स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पुर्तगाल की नेशनल फुटबॉल टीम से निकाल दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोनाल्डो पर दुष्कर्म के आरोप लगने के बाद पुर्तगाल की फुटबॉल टीम एडमिनिस्ट्रेशन ने यह फैसला किया है. अमेरिकी मॉडल कैथरीन मायोर्गा ने आरोप लगाया है कि साल 2009 में रोनाल्डो ने उसका रेप किया था.

वर्तमान में क्रिस्टियानो रोनाल्डो इटली के फुटबॉल क्लब जुवेंतस के साथ भी जुड़े हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी मॉडल कैथरीन मायोर्गा ने आरोप लगाया कि 2009 में लास वेगस के एक नाइट क्लब में रोनाल्डो ने उसके साथ रेप किया था. जर्मनी की एक मैगजीन ‘डेर स्पिगल’ ने पीड़िता की पहचान उजागर कर दी थी. रोनाल्डो ने खुद पर लगे रेप के आरोप का खंडन किया और इन्हें सरासर मनगढ़ंत बताया.

रोनाल्डो ने बुधवार को सफाई देते हुए दो ट्वीट किए थे. उन्होंने लिखा, ‘मेरे ऊपर लगे रेप के आरोपों को मैं सिरे से खारिज करता हूं. दुष्कर्म एक घृणित अपराध है और इसकी समाज में कोई जगह नहीं है. यह मेरी मान्यताओं के खिलाफ है. मैं अपना नाम इन आरोपों से बाहर करना चाहता हूं. मीडिया में मुझे लेकर जो भी बातें सामने आ रही हैं वह कुछ लोग मेरे नाम का इस्तेमाल कर खुद को प्रमोट करने के मकसद से कर रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि जांच में सच सामने आएगा और मैं निर्दोष साबित होऊंगा. मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं.’

फीफा अवॉर्ड्स की सूची से लियोनेल मेसी का नाम गायब, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लुका मॉड्रिच सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की दौड़ में

Tags

Advertisement