नई दिल्ली: क्या आप उस इमारत के बारे में जानते हैं जिसे दुनिया की सबसे पतली बिल्डिंग का दर्जा दिया गया है. अमेरिका के मैनहट्टन में स्थित ये गगनचुंबी टावर दुनियाभर में आखिर इतना क्यों मशहूर है. आइए जानते हैं।
दुनिया की सबसे पतली इमारत जिसका नाम स्टेनवे टॉवर है. 1428 फीट ऊंची इस टावर में 84 मंजिल है. स्टेनवे टावर को बनाने वाले डेवलपर्स का कहना है कि ये हाईराइज टावर ‘दुनिया की सबसे पतली इमारत’ में से एक है. इस बिल्डिंग की ऊंचाई और चौड़ाई का अनुपात 24:1 है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस स्काईस्क्रैप टावर को दुनिया की सबसे मजबूत कंक्रीट से निर्माण किया गया है. कुछ साल पहले इसके इंजीनियर रॉवन विलियम्स ने बताया था कि 1000 फीट ऊंचा टॉवर 100 मील/घंटा की रफ्तार से चल रही हवा को झेल सकता है, हालांकि इसके अंदर रहने वाले लोग जरा भी इसे महसूस नहीं कर पाएंगे।
इस टावर में कुल 60 अपार्टमेंट बनाया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस टावर के एक अपार्टमेंट की कीमत करीब 58 करोड़ रुपये से लेकर लगभग 330 करोड़ रुपये के बीच रखी गई है. इसके एक पेंटहाउस की कीमत अरबों रुपये है. इस टावर को बनाने में कुल लागत 15 हजार करोड़ रुपये लगे है।
इस टावर को विज्ञान का चमत्कार कहा जाता है. 1428 फीट ऊंचे स्टेनवे टावर के टॉप फ्लोर पर सर्दियों के मौसम में बर्फ की परत जम जाती है और पारा बढ़ने पर जमी बर्फ पिघलने लगती है. बर्फ की मोटी चादर पिघलने के कारण इसकी छत से बर्फ के बड़े-बड़े टुकड़े गिरते हैं. इससे कई गाड़ियां बर्बाद हो गईं. इस तरह की पतली और ऊंची टावर का चलन हॉन्ग कॉन्ग में साल 1970 के दौर में आरंभ हुआ था. उसके बाद इस तरह का टावर अमेरिका समेत कई देशों में बनाई गई हैं।
दुनिया की दो तिहाई जनसंख्या और 85% ग्लोबल GDP पर कंट्रोल, जानिए क्या है G-20 समूह?
RAVEER-DEEPIKA:एक किस से शुरु हुई दीपिका-रणवीर की लव स्टोरी, डायरेक्टर के रोकने पर भी नहीं रुके
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…