Stampede in Yemen यमन की राजधानी में भगदड़ से 85 से ज्‍यादा लोगों की मौत 300 से अधि‍क घायल

नई दिल्ली। यमन की राजधानी में एक बड़ा हादसा हो गया है। आर्थिक मदद बांटने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे भगदड़ मचने के कारण कई लोगों की मौत हुई है साथ ही काफी लोग गंभीर रूप से घायल भी है।

लगभग 85 से ज्यादा लोग की मौत

यमन की राजधानी सना में व्यापारियों ने स्थानीय प्रशासन की मदद के बिना आर्थिक सहायता के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे और किसी कारणवश वहां भगदड़ मची जिसके चलते तकरीबन 85 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 300 से अधिक लोगों की घायल होने की खबर आ रही है जिसमें 13 लोग तो गंभीर रूप से घायल है।

हुती सेना ने की फायरिंग

कार्यक्रम में भीड़ ज्यादा होने के कारण वहां भगदड़ मची जिसे काबू में करने के लिए हुती सेना ने हवा में फायरिंग की। जिसके कारण बिजली का तार ब्लास्ट हो गया और लोग घबरा गए। इसके बाद ही मामला संगीन हो गया और घबराहट के चलते लोगों ने इधर -उधर भागना शुरू कर दिया। और ये हादसा इतना बड़ा हो गया कि कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा ।

सेना ने आयोजकों को बताया जिम्मेदार

हूती सेना के तहत आने वाले गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ब्रिगेडियर अब्दल-खालेक अल-अघरी ने इस भगदड़ के लिए आयोजकों पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अगर आयोजकों में प्रशासन से बात करके इस इवेंट का आयोजन किया होता तो ऐसा हादसा न होता।

आयोजकों को हिरासत में लिया गया

इस घटना के बाद वहां के हुती विद्रोहियों ने उस स्कूल को बंद कर दिया जहां पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। वहां के गृह मंत्रालय ने बताया है कि 2 आयोजकों को हिरासत में भी ले लिया गया है और उनसे लगातार पूछताछ चालू है।

ये भी पढ़ें :-

अब AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अपराध पर लगेगी लगाम, CCTNS से होगी जांच

Sudan War: सत्ता की लड़ाई में जा चुकी है 270 जानें, भारत के कई नागरिक भी फंसे

Tags

80 killedhutisenaIncidentpeople crush each otherstampedeStampede at charity event in Yemenyemen news
विज्ञापन