कराची में आटे के लिए फिर मची भगदड़, 3 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत

नई दिल्ली. इस समय पाकिस्तान की आर्थिक हालत खस्ता है जहां पड़ोसी मुल्क की आवाम मिनिमम ज़रूरियात तो दूर दाने-दाने को मोहताज हो गई है. इसी बीच एक बार फिर पाकिस्तान में आटे के लिए मारामारी की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कराची में आटा बांटे जाने के समय भगदड़ […]

Advertisement
कराची में आटे के लिए फिर मची भगदड़, 3 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत

Riya Kumari

  • March 31, 2023 8:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. इस समय पाकिस्तान की आर्थिक हालत खस्ता है जहां पड़ोसी मुल्क की आवाम मिनिमम ज़रूरियात तो दूर दाने-दाने को मोहताज हो गई है. इसी बीच एक बार फिर पाकिस्तान में आटे के लिए मारामारी की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कराची में आटा बांटे जाने के समय भगदड़ मची जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई.

बुनियादी जरूरत को तरसा पाकिस्तान

बताया जा रहा है कि जान गंवाने वालों में तीन बच्चे भी शामिल थे. दरअसल पाकिस्तान इस समय आर्थिक तंगी से जूंझ रहा है जहां जीवन की सबसे बुनियादी जरूरत रोटी भी अब लोगों की थाली से दूर भागती जा रही है. खाद्य पदार्थों के दाम आसमान पर हैं और लोग दाने-दाने के मोहताज हो गए हैं.

इस बीच सरकार पर ही देश की सबसे ज़्यादा गरीब अवाम का पेट भरने की जिम्मेदारी आ गई है जहां खाद्य की किल्लत से तंग पाकिस्तानी सरकार भी आटा बांट रही है. लेकिन जरूरत अधिक और सप्लाई कम होने का प्रभाव आए दिन वहाँ के लोगों की जानें ले रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार (31 मार्च) को खबर मिली है कि पाकिस्तान में एक बार फिर आटा वितरण के दौरान भदगड़ मची. इस भगदड़ में 11 लोग अपनी जान गवा चुके हैं. आसमान छूती महंगाई के बीच पाकिस्तान सरकार मुफ्त आटा बांट रही है. जो लोगों तक पहुंचने तक कइयों की जान ले ले रहा है.

 

पड़ोसी मुल्क में रिकॉर्ड तोड़ महंगाई

पाक की आर्थिक स्थिति इस समय बहुत ही खराब है और महंगाई लगातार बढ़ रही है. वहां पर आटा, दाल और चावल के लिए मारामारी हो रही है. पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे है. पाकिस्तान की वार्षिक मुद्रास्फीति फरवरी में 31.55 प्रतिशत के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई है. जबकि जनवरी में यह 27.6 प्रतिशत थी.

श्रीलंका जैसी पाक की हालत

कुछ समय पहले श्रीलंका भी आर्थिक तंगी से जुझ रहा था. वहां पर भी महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी थी. वही हाल इस समय पाकिस्तान का हुआ है. रोजमर्रा की चीजें इतनी महंगी हो गई है कि लोग खाए बिना मर रहे है. पाकिस्तान में आटा, चावल, दाल और चीनी के लिए लंबी कतारे लग रही है, जब सामान बांटा जा रहा है तो अफरातफरी मच जा रही है आपस में लोग भिड़ जा रहे है. पाक सरकार लगातार वस्तुओं पर टैक्स बढ़ा रही है जिससे लोग काफी परेशान है.

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement