नई दिल्ली, इस समय आर्थिक संकट से गुज़र रहे श्रीलंका में अब राजनीतिक संकट भी देखने को मिल रहा है. जहां अब प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफ़ा दे दिया है. इस समय द्विपीय देश में आपातकाल लागू कर दिया गया है. देश में लगा आपातकाल श्रीलंका में बेक़ाबू हुए आर्थिक संकट पर ठीक से काम […]
नई दिल्ली, इस समय आर्थिक संकट से गुज़र रहे श्रीलंका में अब राजनीतिक संकट भी देखने को मिल रहा है. जहां अब प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफ़ा दे दिया है. इस समय द्विपीय देश में आपातकाल लागू कर दिया गया है.
श्रीलंका में बेक़ाबू हुए आर्थिक संकट पर ठीक से काम न कर पाने की वजह से देश की जनता ने सरकार पर अपनी असहमति जताई थी. जिसके बाद देश में मौजूदा सरकार के खिलाफ भारी धरना प्रदर्शन होने लगा. कई जगहों पर इस प्रदर्शन ने तो हिंसक रूप भी लिया. इसी बीच देश के पीएम महिंदा राजपक्षे ने अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है. इसी समय पूरे देश में आपातकाल लागू कर दिया गया है. स्थानीय मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह इस्तीफ़ा राष्ट्रपति भवन में गोटाबाया राजपक्षे के नेतृत्व में हुई बैठक में दिया गया. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने अपने इस्तीफे का अनुरोध किया जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया.
पीएम राजपक्षी के इस इस्तीफे पर कैबिनेट को सूचना दी गई है कि यह इस्तीफ़ा ख़राब आर्थिक हालात को संभालने में नाकाम रहने पर दिया जा रहा है. पीएम राजपक्षे ने कहा था कि यदि उनके इस इस्तीफे से मौजूद आर्थिक संकट ख़त्म होता है तो वह इसके लिए भी तैयार हैं. मालूम हो श्रीलंका इस समय अपने सबसे बुरे आर्थिक संकट से गुज़र रहा है. जिसे निपटने में मौजूदा सरकार विफल नज़र आई.
इसी बीच पीएम राजपक्षे के आवास पर प्रदर्शन कर रहे सरकार विरोधियों और समर्थकों की भीड़ को लेकर सुरक्षा बल काफी सक्रीय है. बता दें, जब श्रीलंका के पीएम राजपक्षे के निवास पर उनके समर्थक पहुंचे ताकि उनके इस्तीफे को रोका जा सके तो सुरक्षा बल भी काफी सावधान हो गए. सरकार के समर्थकों ने भी वहाँ मौजूद अस्थायी तंबुओं में तोड़फोड़ शुरू कर दी. साथ ही प्रदर्शनकारियों पर भी हमले करते दिखे. इसी बीच दोनों पक्षों में जमकर भिड़ंत भी देखी गई. इस दौरान मौके पर घटना को कवर कर रहे पत्रकारों पर भी हमला किया गया. और पुलिस ने अपने पूरे बालों का प्रयोग करते हुए मामले को कुछ हद तक काबू किया. अब उत्तरी, दक्षिणी और मध्य कोलंबो में अगली सूचना तक कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: