नई दिल्ली, श्रीलंका में चल रहे आर्थिक संकट. को देखते हुए अब वहां की सरकार इससे निकलने का भरपूर प्रयास कर रही है. जहां अब श्रीलंका की सरकार ने आईएमएफ से आपदा आर्थिक मदद की मांग की है.
श्रीलंका ने अब आईएमएफ़ से आपात आर्थिक मदद मांगी है. मालूम हो भारत के द्विपीय पड़ोसी देश श्रीलंका में इस समय आर्थिक संकट गहराया हुआ है जिससे लोग इन दिनों वहां आम ज़रुरत की चीज़ों को खरीदने में भी अक्षम हैं. इस समय श्रीलंका सरकार के बेलआउट पैकेज पर भी बातचीत चल रही है. हालांकि इस वित्तीय सहायता को मुहैया कराने से पहले आईएमएफ़ भारत से भी बात करेगा.श्रीलंका के वित्त मंत्री अली साबरी अधिकारियों समेत इस समय आईएमएफ से वित्तीय मदद पर बातचीत को लेकर वॉशिंगटन में उपस्थित हैं. श्रीलंका के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, ”आईएमएफ़ द्वारा श्रीलंका के आर्थिक संकट को कम करने के वित्त मंत्री के अब तक के प्रयासों को लेकर तारीफ़ की है .”
बता दे, पिछले दिनों श्रीलंका अपने 51 अरब डॉलर के विदेशी कर्ज़े के भुगतान को लेकर अब डिफॉल्ट की स्थिति में आ गया था. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट्स में बताया गया था, ‘ज़रूरी चीज़ों के आयात के लिए विदेशी मुद्रा ख़त्म हो जाने के बाद श्रीलंका के पास केवल यही ‘आख़िरी उपाय’ रह गया था जिसे लेकर अब श्रीलंका अपने सबसे खराब आर्थिक हालात से गुज़र रहा है. इस समय श्रीलंका के विदेशी कर्ज में चीन की हिस्सेदारी लगभग 36 फीसदी है.
श्रीलंका इस समय अपने सबसे भयावह आर्थिक संकट को झेल रहा है. श्रीलंका का संकट भारत पर गहरा प्रभाव रखता है. दक्षिण भारत से सटा ये छोटा सा द्वीप हिन्दुस्तान की सरहदों से कुछ ही दूर है. यदि वहां के नागरिक खुद को किसी खतरे में पाते हैं तो वहां की तमिल आबादी तमिलनाडु में पलायन करने लगती है. ऐसा पहले भी हुआ है जब दशकों तक जारी श्रीलंका के गृहयुद्ध के दौरान लाखो तमिल भाषी लोग तमिलनाडु में पलायन कर गए थे. भारी बेरोज़गारी और आर्थिक संकट के बीच एक बार फिर से श्रीलंकाई लोग भारत पलायन कर रहे हैं.
जहांगीरपुरी हिंसा आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने किया पथराव
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…