विकास और आर्थिक लाभ के लिए महत्वपूर्ण हैं भारत… आपसी रिश्तों पर श्रीलंका

नई दिल्ली: श्रीलंका के विदेश राज्य मंत्री ठरका बालासूर्या ने भारत के साथ श्रीलंका के रिश्तों को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि भारत के साथ आजादी के बाद से ही बहुत करीबी रिश्ता रहा है. भारत के साथ मजबूत रिश्ता श्रीलंका के विकास के लिहाज से महत्वपूर्ण है. दोनों देश में अच्छा सम्बन्ध होने से बेहतर भविष्य का निर्माण होगा, साथ ही विकास की चल रही परियोजनाओं को गति मिलेगी और निवेश को बढ़ावा मिलेगा.

राष्ट्रपति की भारत यात्रा पर क्या कहा

बता दें कि राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे पिछले सप्ताह भारत की यात्रा पर रहे. उनकी इस सफल यात्रा के बाद बालासूर्या ने एक कॉन्फ्रेंस में कहा कि राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने भारत की यात्रा के दौरान कई साथियों के साथ भारत के PM नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की. दोनों देश के प्रमुखों के बीच कई अहम मुद्दे पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का भारत दौरा दोनों देश के सम्बन्ध को और मजबूत बनाएगा.

विकास के मुद्दे पर हुई चर्चा

ठरका बालासूर्या ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि श्रीलंका के लिए भारत के साथ नजदीकी काफी अहम है. इससे श्रीलंका के विकास को गति मिलेगी.उन्होंने आगे कहा कि श्रीलंका, भारत के साथ मिलकर बंदरगाह के विकास पर काम करेगा तो हम आर्थिक रूप से मजबूत होंगे. साथ ही उन्होंने कहा की श्रीलंका को ऊर्जा का केंद्र बनाने पर भारत से बात चल रही है. यहां सौर ,पवन और जल विद्युत की संभावना बहुत अधिक है.

गुटनिरपेक्ष विदेश नीति को सराहा

श्रीलंका के राष्ट्रपति की तारीफ करते हुए विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान राष्ट्रपति गुटनिरपेक्ष विदेश निति के तहत काम कर रहे हैं. ऐसे में श्रीलंका का चीन जैसे अन्य देशो के साथ घनिष्ठ होने का आरोप नहीं लगेगा. हम विश्व में सभी देश के साथ फिर से गुट निरपेक्ष तरीके से संबंध रखने का काम करेंगे.

कटिहार : पुलिस की गोलीबारी में घायल दूसरे युवक ने भी तोड़ा दम, अन्य की हालत गंभीर…

Tags

foriegn state minister tharaka balasuriyaRanil Wickremesingheranil wickremesinghe india visitsri lankasri lanka and india relationsWorld Hindi NewsWorld News in Hindi
विज्ञापन