नई दिल्ली, आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में हालात बद से बतदर होते जा रहे हैं, प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर भी कब्ज़ा कर लिया है. बीते दिन प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास को भी आग के हवाले कर दिया. इस बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के घर से करोड़ों रुपये कैश मिलने का दावा किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें लोग नोट गींते हुए साफ़ नज़र आ रहे हैं.
दरअसल, बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों के राष्ट्रपति भवन में घुसने के वीडियोज़ सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे हैं, इसी कड़ी में एक वीडियो में कुछ प्रदर्शनकारी नोट गिनते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों को यह रकम राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के घर से मिली है.
श्रीलंकाई न्यूजपेपर के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन से बरामद रकम सिक्योरिटी यूनिट्स को सौंपी गई है, वहीं, जांच अधिकारियों ने बताया कि वे तथ्यों की जांच के बाद ही कुछ साफ़ कह पाएंगे.
बता दें कि श्रीलंका में जनता का गुस्सा इतना ज्यादा बढ़ गया है कि उन्होंने कल राजधानी कोलंबो में राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया और प्रधानमंत्री के सरकारी आवास में भी आग लगा दी. आर्थिक तंगी ने देश को गृह युद्ध की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है.
गौरतलब है कि आर्थिक संकट से जूझ रही जनता के भारी विरोध-प्रदर्शन के बीच शनिवार को पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने स्पीकर के घर पर बैठक बुलाई. इस बैठक में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों का इस्तीफ़ा माँगा गया था, इसके बाद प्रधानमंत्री ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया. बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में राष्ट्रपति गोटबाया भी इस्तीफा दे देंगे.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…