October 1, 2024
  • होम
  • दुनिया
  • श्रीलंका: कुर्सी बचाने में जुटे राष्ट्रपति गोटबाया, बोले- नए मंत्रिमंडल में नहीं होगा कोई राजपक्षे
श्रीलंका: कुर्सी बचाने में जुटे राष्ट्रपति गोटबाया, बोले- नए मंत्रिमंडल में नहीं होगा कोई राजपक्षे

श्रीलंका: कुर्सी बचाने में जुटे राष्ट्रपति गोटबाया, बोले- नए मंत्रिमंडल में नहीं होगा कोई राजपक्षे

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : May 12, 2022, 12:02 pm IST
  • Google News

श्रीलंका:

नई दिल्ली।  श्रीलंका में बेकाबू आर्थिक हालात और बढ़ती अराजकता के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा देश इस समय आर्थिक और राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है. राष्ट्रपति गोटबाया ने आगे कहा कि राजनीतिक दल और देश के प्रमुख लोग सुझाव दे रहे हैं कि सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ गठबंधन कर सरकार बनाया जाए।

इस हफ्ते नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति

राष्ट्रपति गोटबाया ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले की दिनों से मैं गठबंधन सरकार बनाने की कोशिश कर रहा हूं और गठबंधन सरकार के सुझाव से मैं भी सहमत हूं. उन्होंने आगे कहा कि इस मुश्किल समय में मैं ये फैसला ले रहा हूं कि इसी हफ्ते श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति की जाएगी।

मंत्रिमंडल में नहीं होगा कोई राजपक्षे

राष्ट्र संबोधन में राष्ट्रपति गोटबाया ने कहा कि नये प्रधानमंत्री और सरकार के गठन के बाद संविधान में 19वें संशोधन की सामग्री बनाने के लिए एक संवैधानिक संशोधन संसद में पेश किया जाएगा जो संसद की शक्तियों को और बढ़ाएगा. उन्होंने कहा आगे कि मैं एक युवा मंत्रिमंडल नियुक्ति करूंगा. जिसमें राजपक्षे परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं होगा।

अर्थव्यवस्था तबाह, देश में अराजकता

गौरतलब है कि श्रीलंका आजादी के बाद से अपने सबसे बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह ढहने के कगार पर है. देश में ये संकट की वजह मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा की कमी को बताया जा रहा है. मंहगाई और राजनीतिक अस्थिरता के बीच सड़कों पर उतरे लोगों बीते दिनों भारी हिंसा और आगजनी की. जिसकी वजह से प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे को इस्तीफा देना पड़ा।

यह भी पढ़े:

एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन