Advertisement

प्याज 200, आलू 220 और 490 की मूली… संकट के बीच ये हैं श्रीलंका में चीज़ों के दाम

नई दिल्ली : आज तक के सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में बीते दिनों काफी सियासी बवाल हुआ और अभी भी जारी है. लेकिन इसी बीच आम जनता की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लंका वासीयों के लिए अभी भी सबसे बड़ी समस्या आर्थिक तंगी की ही है. […]

Advertisement
प्याज 200, आलू 220 और 490 की मूली… संकट के बीच ये हैं श्रीलंका में चीज़ों के दाम
  • July 12, 2022 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : आज तक के सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में बीते दिनों काफी सियासी बवाल हुआ और अभी भी जारी है. लेकिन इसी बीच आम जनता की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लंका वासीयों के लिए अभी भी सबसे बड़ी समस्या आर्थिक तंगी की ही है. जेब में पैसा नहीं है और महंगाई अपने चरम पर है. आक्रोश कुछ भी हो लेकिन पेट की भूख के आगे सभी पस्त हैं. छोटे से द्वीपीय देश में हर चीज़ की कीमत इस समय आसमान पर है.

आसमान पर हैं सब्ज़ियों के दाम

भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका बेहद खराब हालात से गुज़र रह है. आर्थिक मोर्चे पर दिक्कतों से शुरू हुआ संकट अब राजनीतिक अस्थिरता को भी जन्म दे रहा है. प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सभी की गद्दी इस समय हिल चुकी है. महंगाई ने सब ओर त्राहि-त्राहि मचा दी है. हालात दिन प्रतिदिन बद से बदतर हो रहे हैं. fose market के ताजा आंकड़ों की बात करें तो इस समय श्रीलंका में एक किलो टमाटर की कीमत 150 श्रीलंकाई रुपये हो चुकी है. इसी कड़ी में मूली 490 रुपये प्रति किलो, प्याज 200 रुपये किलो और आलू 220 रुपये किलो में बिक रहा है. सब्ज़ियों ने लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ा दी हैं. इतना ही नहीं ऊर्जा के स्त्रोत भी ख़त्म होते नज़र आ रहे हैं. देश में इस समय डीजल-पेट्रोल की कमी हो चुकी है और लोगों को बेतहाशा पावर कट का सामना करना पड़ रहा है.

श्रीलंका की राजनीति में क्या हुआ?

बता दें, श्रीलंका में आर्थिक संकट के साथ-साथ राजनीति भी गरमा गई है. आर्थिक संकट से लड़ने में फेल हुई सरकार पर जनता अपना आक्रोश बरसा रही है. इस बीच शनिवार को कई बड़े बदलाव श्रीलंका के शासन में देखने को मिले. जहां आर्थिक संकट से त्राहि-त्राहि करती जनता ने पहले ही राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से इस्तीफे की मांग कर दी थी वहीं ये नाराज़ जनता सड़कों पर प्रदर्शन करने उतर पड़ी.

इस बीच ये प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि प्रदर्शनकारियों ने राजधानी कोलंबो स्थित राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया. इस बीच राष्ट्रपति राजपक्षे को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया. बाद में आपात बैठक में श्रीलंका सरकार में प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने भी अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. आगामी 13 जुलाई को श्रीलंका के राष्ट्रपति भी अपना इस्तीफ़ा सौप देंगे. बीती रात श्रीलंका की नाराज़ जनता ने इस्तीफ़ा दे चुके पीएम के घर पर भी आगजनी की घटना को अंजाम दिया. आप इस बात का अंदाज़ा लगा सकते हैं कि वहां की जनता किस कदर परेशान है.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement