September 8, 2024
  • होम
  • श्रीलंका संकट: विपक्ष ओर से साजिथ प्रेमदासा बने राष्ट्रपति उम्मीदवार, 20 जुलाई को होगा चुनाव

श्रीलंका संकट: विपक्ष ओर से साजिथ प्रेमदासा बने राष्ट्रपति उम्मीदवार, 20 जुलाई को होगा चुनाव

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 12, 2022, 2:52 pm IST

श्रीलंका संकट:

नई दिल्ली। गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा श्रीलंका इस वक्त गृह युद्ध के मुहाने पर खड़ा है। देश की राजनीति मे घमासान मचा हुआ है। प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं और राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे भी 13 जुलाई को अपना पद छोड़ने वाले हैं। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार की घोषणा हो चुकी है। साजिथ प्रेमदासा विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे।

विपक्ष का चेहरा बने साजिथ प्रेमदास

कोलंबो शहर से सांसद साजिथ प्रेमदास को श्रीलंका की विपक्षी पार्टियों ने अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया है। प्रमेदासा को राजनीति विरासत में मिली है। उनके पिता का रणसिंघे प्रेमदासा भी श्रींलका के राष्ट्रपति रहे चुके है। रणशिंगे 1989 से 1993 तक श्रीलंका के राष्ट्रपति थे। साजिथ ने अपने पिता की हत्या के बाद राजनीति में कदम रखा था।

13 जुलाई को इस्तीफा देंगे गोटबाया राजपक्षे

बता दें कि श्रीलंका के वर्तमान राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे 13 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा देंगे। गोटाबाया जनता के भारी प्रदर्शन को देखते हुए मजबूरी में अपना इस्तीफा दे रहे हैं। उनसे पहले उनके भाई महिंद्रा राजपक्षे ने भी प्रधानमंत्री पद छोड़ चुके है। महिंद्रा ने भी जनता के दबाव में ही इस्तीफा दिया था। इनके बाद रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के प्रधानमंत्री बने थे। लेकिन जनता के आक्रोश के बाद उन्होंने भी अपना पद छोड़ दिया।

20 जुलाई को होगा राष्ट्रपति चुनाव

गौरतलब है कि श्रीलंका में राष्ट्रपति पद के लिए 20 जुलाई को चुनाव होगा। श्रीलंकाई संसद के अध्यक्ष यापा अभयवर्धने ने घोषणा की है कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे के बाद 15 जुलाई को औपचारिक प्रक्रिया के लिए संसद बुलाई जाएगी। जिसके बाद कानूनी प्रावधानों का पालन करते हुए 19 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे और 20 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होगा।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन