नई दिल्ली। आर्थिक मंदी से जूझ रहा श्रीलंका में आज यानी शनिवार को राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन होगा. जिसके चलते पहले ही श्रीलंका की पुलिस ने पश्चिमी प्रांत में कई पुलिस डिवीजनों में कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया है. ‘द कोलंबो पेज’ के अनुसार पुलिस ने […]
नई दिल्ली। आर्थिक मंदी से जूझ रहा श्रीलंका में आज यानी शनिवार को राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन होगा. जिसके चलते पहले ही श्रीलंका की पुलिस ने पश्चिमी प्रांत में कई पुलिस डिवीजनों में कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया है. ‘द कोलंबो पेज’ के अनुसार पुलिस ने बताया कि नेगोंबो, नुगेगोडा, केलानिया, माउंट लाविनिया, कोलंबो नॉर्थ (Colombo North), कोलंबो साउथ (Colombo South) और कोलंबो सेंट्रल पुलिस डिवीजनों में कर्फ्यू लगाया गया है.
पुलिस ने बताया कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. श्रीलंकाई प्रकाशन ने कहा कि उन क्षेत्रों में यात्रा करना जहां पुलिस कर्फ्यू लागू है, पूरी तरह से प्रतिबंधित है और पुलिस ने लोगों को अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है.
बता दें कि श्रीलंका में पिछले कुछ हफ्तों से बिगड़ती आर्थिक स्थिति ने तनाव बढ़ा दिया है. ईंधन स्टेशनों पर व्यक्तियों और पुलिस बल के सदस्यों और सशस्त्र बलों के बीच कई टकरावों खबरें सामने आई हैं, जहां जनता के हजारों हताश सदस्य घंटों और कभी-कभी दिनों तक कतार में खड़े रहते हैं.
पुलिस ने बहुत सी बार अनावश्यक और असंगत तरीके से आंसू गैस और पानी की बौछार को सहारा लिया है. कितने ही मौकों पर, सशस्त्र बलों ने गोला बारूद भी दागे हैं. श्रीलंका 1948 में स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद से अपने सबसे खराब आर्थिक संकट (Economic Crisis) का सामना कर रहा है. देश में जरूरी चीजों की कमी हो गई है. तेल आपूर्ति (Oil Supply) की कमी ने स्कूलों (Schools) और सरकारी कार्यालयों (Government Offices) को अगली जानकारी तक बंद करने के लिए मजबूर कर दिया है.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया