नई दिल्ली, श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच राजनीतिक संकट समय के साथ गहराता ही जा रहा है. राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफा न देने से हालात बेकाबू हो गए हैं. पहले गोटाबाया ने ऐलान किया था कि वे 13 जुलाई को राष्ट्रपति पद छोड़ देंगे और श्रीलंका के प्रदर्शनकारियों को उम्मीद थी कि वे […]
नई दिल्ली, श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच राजनीतिक संकट समय के साथ गहराता ही जा रहा है. राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफा न देने से हालात बेकाबू हो गए हैं. पहले गोटाबाया ने ऐलान किया था कि वे 13 जुलाई को राष्ट्रपति पद छोड़ देंगे और श्रीलंका के प्रदर्शनकारियों को उम्मीद थी कि वे अपने बयान पर कायम रहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उनके इस्तीफे का इंतजार कर रहे श्रीलंका के लोगों को बुधवार को मायूस होना पड़ा, इसके बाद लोगों ने भी जगह-जगह विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे अब मालदीव से रवाना हो चुके हैं और वे अपने प्राइवेट जेट से सिंगापुर जा रहे हैं. वहीं जाकर वे अपना इस्तीफ़ा दे सकते हैं. इससे पहले बीती रात स्पीकर के घर के बाहर और संसद के बाहर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प देखने को मिली, बाद में सेना की ओर से शांति बनाए रखने की अपील के बाद आज प्रदर्शनकारियों ने ऐलान किया कि वे राष्ट्रपति निवास राष्ट्रपति दफ्तर और प्रधानमंत्री का घर खाली कर देंगे.
फिलहाल कोलंबो में कर्फ्यू लगा दिया गया है. बीती रात हुई हिंसक झड़प को देखते हुए संसद की सुरक्षा के लिए सेना टैंक लेकर कोलंबो की सड़कों पर तैनात है. कार्यवाहक राष्ट्रपति ने स्पीकर को संदेश दिया है कि वह जल्द ही नए प्रधानमंत्री के लिए सभी दलों से बात करें और सहमति से एक नए चेहरे की घोषणा करें, बीती देर रात हुई हिंसक झड़प में एक प्रदर्शनकारी, एक पुलिस जवान और एक सेना के जवान की मौत हो गई.
वहीं बीते दिन प्रदर्शनकारियों ने सरकारी चैनल पर भी कब्ज़ा कर लिया था.
पाक के जासूस पत्रकार पर बवाल, हामिद अंसारी ने कहा- मैंने न बुलाया ना ही कभी…