कोलंबो. रविवार सुबह इस्लामिक आतंकवादियों ने ईस्टर के मौके पर श्रीलंका के ईसाइयों को निशाना बनाया. जहरान हाशिम और अबू मोहम्मद ने सिलसिलेवार बम धमाके करके कम से कम 140 लोगों को मार डाला और 560 से अधिक अन्य को घायल कर दिया. ये संख्या तेजी से बढ़ रही है. आतंक के इस कृत्य की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निंदा हो रही है.
श्रीलंका चर्च आत्मघाती हमलावर जहरान हाशिम क्रिकेटर सनथ जयसूर्या का प्रशंसक था. वो इस बात से परेशान था कि 2007 में सनथ जयसूर्या के प्रयास के बावजूद श्रीलंका ईसाई देश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप हार गया था. जबकि अन्य आत्मघाती हमलावर अबू मोहम्मद को विश्व कप फाइनल के लिए टिकट नहीं मिला था.
शांगरी ला होटल पर हमले को आत्मघाती हमलावर जहरान हाशिम ने अंजाम दिया. वहीं अबू मोहम्मद की पहचान बैटलिकलोआ चर्च के हमलावर के रूप में की गई है. रविवार को कुल आठ बम धमाके हुए. इनमें राजधानी कोलंबो के शांगरी-ला होटल और किंग्सबरी होटल में विस्फोट हुआ. वहीं कई धमाके श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के चर्च में हुए. ये विस्फोट ईस्टर सेवाओं की पूजा के दौरान हुए. कोलंबो के पास देहीवाला शहर में भी बम धमाके हुए.
इंटेल के सूत्रों के मुताबिक, हाशिम 4 अप्रैल को कोलंबो में भारतीय उच्चायोग पर हमला करना चाहता था. श्रीलंका में कुल आठ बम धमाके हुए हैं. घायलों और मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. अभी तक आए आंकड़ों के मुताबिक 140 लोग मारे गए हैं और 560 लोग घोयल हो गए हैं. ये आंकड़ा अभी और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. सिर्फ ईसाई ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग और धर्मों को छोड़कर दुख और गुस्से को व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.
Sri Lanka Bomb Blast Timeline: खूनी रहा है श्रीलंका का इतिहास, जानें कब-कब हुए बम धमाके
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…