नई दिल्ली. अब तक तो सिर्फ भारत में बाबाओं को लेकर विवाद छिड़ रहे थे, पर अब लगता है की बाकी देशों में भी ऐसे विवाद उठते दिखाई दें रहे है. हाल ही में ऐसे ही एक बाबा की कहानी आई है, जिसे सुन कर शायद आप भी चौंक उठेंगे. यह कहानी है नेपाल के जाने माने बाबा टुल्कु लामा जिसे रिम्पोछे चुल्ठीम दोरजे योंजन के नाम से भी जाना जाता है. इस बाबा की कहानी भी जेल में बैठे बाबा राम रहीम जैसी है. जिस प्रकार राम रहीम आज 2 साध्वी के साथ रेप के इल्जाम में जेल की हवा खा रहा है, उसी प्रकार राम बाबा रिम्पोछे चुल्ठीम दोरजे योंजन पर भी 2 साध्विओं के साथ रेप के इल्जाम में जेल में है. 56 साल के बाबा रिम्पोछे चुल्ठीम दोरजे योंजन को काठमांडू के सरहद के पास स्थित दक्षिणकाली से गिरफ्तार किया गया है.
लामा के ऊपर आरोप है की वह लड़कीओ अपने पास यह बोल के बुलाता था की उसकी अलौकिक शक्तिओं से वह उनके कष्ट दूर करेगा, लेकिन शक्तिओं की आड़ में वह दुष्कर्म करता था. यह मुद्दा भी तब सामने आया जब 2 साध्विओं ने इस निरंतर चल रही योन शोषण के खिलाफ आवाज़ उठाई. बाबा को अब गिरफ्तार कर लिए गया है, और इस केस को काठमांडू के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को सौंपा गया है.
इससे पहले नेपाल भी ऐसे ही एक केस के हिस्सा बना था जहाँ, बाबा राम रहीम की मुँहबोली बेटी हनीप्रीत फरार थी. उसकी भागदौड़ के दौरान ऐसा बताया जा रहा था की वह शायद नेपाल में हो. लेकिन अब दोनों ही जेल में हवा खा रहे है. अब देखना ये है की जिस प्रकार राम रहीम जेल की हवा खा रहा है, क्या बाबा रिम्पोछे चुल्ठीम दोरजे योंजन भी ऐसे ही जेल में हवा खाएगा? अब जिस प्रकार भारत ने सवाल उठाया था, की क्या रहीम को इन्साफ मिलेगा; वैसे ही अब यह सवाल नेपाल उठाएगा की क्या लामा को सजा मिलेगी?
ये भी पढ़ें-देश का माहौल ऐसा बन गया है कि या तो एक शख्स को सपोर्ट करो वरना तुम देशद्रोही हो: शत्रुघ्न सिन्हा
Video: वर्दी फिर हुई शर्मसार, पुलिसकर्मी घूस लेते हुए कैमरे में कैद
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…