नई दिल्ली, पाकिस्तान में तेजी से सियासी घटनाक्रम बदल रहे हैं, नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग करवाने से स्पीकर असद कैसर ने साफ़ इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वो अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग करवाकर इमरान खान के साथ थोखा नहीं कर सकते, इसके उन्हें कोई भी सज़ा दी जा सकती है.
कुछ ही देर में पाक संसद में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश होने वाला है, लेकिन यह प्रस्ताव पेश होने से पहले ही इमरान सरकार के मंत्रियों ने हार मान ली है. इसमें, पाक के सुचना मंत्री और विदेश मंत्री शामिल हैं. इमरान सरकार में शामिल फवाद चौधरी ने ट्वविटर पर अपनी प्रोफाइल बदल दी है, उन्होंने खुद के आगे पूर्व मंत्री लगा दिया है, बता दें फवाद चौधरी इमरान सरकार में सूचना मंत्री थे, अब उन्होंने अपने ट्विटर के बायो में पूर्व सुचना मंत्री लिख दिया है. वहीं, इमरान सरकार में विदेश मंत्री रहे शाह महमूद कुरैशी ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे पूर्व मंत्री लगा दिया है, कुरैशी इमरान सरकार में विदेश मंत्री थे. अब उन्होंने ट्विटर पर अपना बायो बदल कर पूर्व विदेश मंत्री लगा दिया है.
अविश्वास प्रस्ताव पेश होने से पहले इमरान खान की सरकार में मंत्री रहे शाह महमूद कुरैशी की जुबान से असलियत निकल ही गई. उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पेश होने से पहले ही हार मान ली है. उन्होंने कहा कि ” आज हम हैं लेकिन कल नहीं होंगे.” आगे महमूद कुरैशी का दर्द छलक आया और उन्होंने कहा कि ऐसा कब हुआ है, जब बहुमत से चुनी हुई सरकार को इस तरह से सत्ता से बेदखल कर दिया
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…