नई दिल्ली. चीनी रॉकेट के विफल लॉन्च के बाद वैज्ञानिकों ने एक चेतावनी दी है, वैज्ञानिकों द्वारा दी गई चेतावनी के मुताबिक, स्पेन में कई एयरपोर्टों को बंद कर दिया गया है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अनियंत्रित 23 टन वजनी चीनी रॉकेट तेजी से इस समय धरती […]
नई दिल्ली. चीनी रॉकेट के विफल लॉन्च के बाद वैज्ञानिकों ने एक चेतावनी दी है, वैज्ञानिकों द्वारा दी गई चेतावनी के मुताबिक, स्पेन में कई एयरपोर्टों को बंद कर दिया गया है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अनियंत्रित 23 टन वजनी चीनी रॉकेट तेजी से इस समय धरती की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में कहा जा रहा है कि इसका मलबा कभी भी पृथ्वी पर आकर गिर सकता है, जिससे कई देशों पर गंभीर खतरा भी बना हुआ है क्योंकि किसी को नहीं पता इस रॉकेट का मलबा कहां आकर गिरेगा. बताया जा रहा है कि रॉकेट का मलबा यूरोप के कुछ हिस्सों के ऊपर से उड़ेगा, जिसके मद्देनजर यूरोप के देश अभी से ही सतर्क हो गए हैं. इस कड़ी में स्पेन ने भी एहतियातन कई एयरपोर्टों पर फ्लाइटों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया.’
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि ये रॉकेट पांच नवंबर को वायुमंडल में ही ध्वस्त हो जाएगा और लोगों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन इसके वायुमंडल में ध्वस्त होने के बाद भी इसका मलबा टूटकर पृथ्वी में कहीं भी आकर गिर सकता है. यह पहली बार नहीं है जब चीन का कोई रॉकेट बेलगाम हुआ है, इससे पहले इसी साल जुलाई में भी चीन का एक रॉकेट लॉन्च होने के बाद वापस धरती पर ही आ गिरा था. तब इस चीनी रॉकेट लॉन्ग मार्च 5बी का मलबा मलेशिया और आसपास के देशों में गिरा था. ऐसे में, इस राकेट के मलबे के भी कहीं पर भी गिरने की आशंका है, इसी कड़ी में एहतियातन स्पेन ने अपने कई हवाई अड्डों को बंद कर दिया है.
गुजरात चुनाव: इसुदान गढ़वी होंगे AAP के सीएम उम्मीदवार, केजरीवाल ने किया ऐलान
नॉएडा: पिछले साल 3 करोड़ की लागत से बना एंटी स्मॉग टावर ज़रुरत के समय बंद, AQI 500 से ज़्यादा