फ्लोरिडाः अमेरिका की प्राइवेट स्पेस कंपनी ‘स्पेसएक्स’ ने मंगलवार को दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट लॉन्च किया. टेस्ला के अरबपति मालिक एलन मस्क (46) की कंपनी स्पेसएक्स ने फॉल्कन हैवी रॉकेट को फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया. फॉल्कन हैवी रॉकेट के साथ एक टेस्ला रोडस्टर स्पोर्ट्स कार (चेरी कलर) भी स्पेस भेजी गई है. इसे मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे लॉन्च किया गया. बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में दूसरे रॉकेट अपने साथ जितना भार ले जा सकते हैं, फॉल्कन हैवी रॉकेट उसके मुकाबले दोगुना भार अंतरिक्ष में ले जाने की क्षमता रखता है.
रॉकेट लॉन्च के बारे में स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने इससे पहले ट्वीट किया, ‘पूरी दुनिया से लोग सबसे बड़े रॉकेट और आतिशबाजी के प्रदर्शन को देखने के यहां लिए पहुंच रहे हैं. करीब 50 वर्षों पहले जिस पैड से मानव का चांद पर जाने का सफर शुरू हुआ था, उसमें स्पेसएक्स ने अपने फॉल्कन 9 और फॉल्कन हैवी रॉकेटों के अनुकूल बदलाव लाया है.’ बताते चलें कि फॉल्कन हैवी से आने वाले समय में इंसानों को भी चांद और मंगल ग्रह पर भेजा जा सकता है. फॉल्कन हैवी रॉकेट का वजन लगभग 63.8 टन है, जो तकरीबन दो स्पेस शटल के वजन के बराबर है. 27 मर्लिन इंजन वाले इस रॉकेट की लंबाई 230 फुट है.
दुनिया के सबसे शक्तिशाली रॉकेट सैटर्न-5 के बाद सबसे ज्यादा लोड लेकर जाने वाला रॉकेट होगा. सैटर्न-5 फिलहाल इस्तेमाल नहीं होता. कंपनी के मालिक एलन मस्क ने बताया कि यह पृथ्वी की ऑर्बिट से मंगल की ऑर्बिट तक चक्कर लगाता रहेगा. ऑर्बिट में पहुंचने के बाद यह 11 किलोमीटर/सेकेंड की रफ्तार से चलेगा. कुछ दिन पहले एलन मस्क ने रॉकेट में रखी अपनी कार की एक फोटो शेयर की थी. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘आमतौर पर टेस्टिंग रॉकेट में स्टील के ब्लॉक रखकर भेजे जाते हैं लेकिन मुझे यह बोरिंग लगा, इसलिए मैंने कुछ अलग करने का सोचा. इस रॉकेट के साथ भेजी जाने वाली कार असली टेस्ला रोडस्टर है.’
कौन हैं स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क?
स्टार्ट अप से अपना कारोबार शुरू करने वाले एलन मस्क का जन्म 28 जून, 1971 को प्रिटोरिया में हुआ था. उनके पिता इंजीनियर थे और मां कनाडियन मॉडल थीं. ओंटारियो स्थित क्वीन्स यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए एलन को साउथ अफ्रीका छोड़ना पड़ा. एलन ने फिजिक्स और बिजनेस में बैचलर डिग्री हासिल की, जिसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गए. एलन ने जिप-2 नाम से एक कंपनी बनाई जो ऑनलाइन पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर बनाती थी. इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल मीडिया इंडस्ट्री करती थी. कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी कॉम्पैक को एलन ने साल 1999 में अपनी कंपनी जिप-2 बेच दी और 30 साल की उम्र में ही एलन 300 मिलियन से भी ज्यादा संपत्ति के मालिक बन गए.
2002 में बनाई थी स्पेसएक्स कंपनी
जिसके बाद एलन कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते गए. साल 2002 में उन्होंने स्पेसएक्स कंपनी का निर्माण किया. 2004 में वह मशहूर इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के चेयरमैन बन गए. साल 2012 में स्पेसएक्स ने ड्रैगन कार्गो शिप स्पेस पर भेजा. हाल में स्पेसएक्स ने दो लोगों को अंतरिक्ष में भेजने का भी ऐलान किया था. यह दोनों पैसे देकर अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले पहले यात्री होंगे. मस्क चाहते हैं कि मंगल पर इंसानों को भेजने में स्पेसएक्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाए. लॉस एंजेल्स में रहने वाले एलन मस्क के पास यूएस, कनाडा और साउथ अफ्रीका की नागरिकता है. एलन ने तीन शादियां कीं और उनके 5 बच्चे हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, एलन मस्क कुल 20.3 बिलियन (करीब 2000 करोड़) के मालिक हैं.
अंतरिक्ष में अपना 100वां उपग्रह भेजकर एक और इतिहास रचेगा ISRO
विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी ने आरोप लगाया…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…
दिल्ली में बसों के हड़ताल के कारण सोमवार 18 नवंबर 2024 को दिल्ली मेट्रो में…
नई दिल्ली: सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई…
हाईकोर्ट ने राज्य में शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर रोक लगा दी है. इस…
मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस ने एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है, जो…