नई दिल्ली: एलन मस्क Elon Musk के स्वामित्व वाली अमेरिकी अंतरिक्ष यान निर्माता कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) ने अंतरिक्ष में बड़ा कमाल किया है. इस साल उसने अपने 18वें और 19वें मिशन को अंजाम दिया. बता दें कि, पहले मिशन के तहत स्पेसएक्स (SpaceX) ने कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से 52 स्टारलिंक इंटरनेट सेटेलाइट […]
नई दिल्ली: एलन मस्क Elon Musk के स्वामित्व वाली अमेरिकी अंतरिक्ष यान निर्माता कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) ने अंतरिक्ष में बड़ा कमाल किया है. इस साल उसने अपने 18वें और 19वें मिशन को अंजाम दिया.
बता दें कि, पहले मिशन के तहत स्पेसएक्स (SpaceX) ने कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से 52 स्टारलिंक इंटरनेट सेटेलाइट को लॉन्च किया. वहीं, दूसरे मिशन के तहत स्पेसएक्स ने अपने फाल्कन 9 रॉकेट को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से दो टेलीकम्युनिकेशन सेटेलाइट्स (SES-18 और SES-19) को सफलतापूर्वक लॉन्च किया.
इसी के चलते स्पेसएक्स ने इस साल अपने 18 वें और 19वें मिशन को पूरा कर दिखाया है. वहीं इस मिशन के लिए उसने अपनी पूरी टीम को बधाई भी दी है. प्लान के अनुसार दोनों मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च हुए. वहीं स्टारलिंक उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षा में रखा गया था और टेलीकम्युनिकेशन सेटेलाइट्स को जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (पृथ्वी से तकरीबन 35,700 किमी दूर) में रखा गया था. मिली जानकारी के अनुसार, यह सेटेलाइट को पृथ्वी के घूमने की गति के साथ घूमने की अनुमति देता है.
बता दें कि, 52 स्टारलिंक सेटेलाइट स्पेसएक्स के अपने विशाल ब्रॉडबैंड ग्रुप की सीरीज में शामिल हो गए हैं. वहीं बताया जा रहा है कि SES-18 और SES-19 की जोड़ी उत्तरी अमेरिका में डिजिटल प्रसारण कवरेज की अनुमति देगी और अमेरिका में 5G सेवाओं को रोल आउट करने की सुविधा प्रदान करेगी. वहीं अब दोनों ही फाल्कन 9 रॉकेट स्पेसएक्स (SpaceX) ड्रोनशिप पर लॉन्च होने के बाद वापस पृथ्वी पर आ गए है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार