September 23, 2024
  • होम
  • दक्षिण कोरिया: सियोल की हैलोवीन पार्टी में कोहराम, भगदड़ से 151 की मौत, हार्ट अटैक ने बिछाई लाशें

दक्षिण कोरिया: सियोल की हैलोवीन पार्टी में कोहराम, भगदड़ से 151 की मौत, हार्ट अटैक ने बिछाई लाशें

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : October 30, 2022, 10:22 am IST

दक्षिण कोरिया:

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में शनिवार रात को मौत का तांडव देखने को मिला। हैलोवीन का त्योहार मनाने पहुंचे लोगों के बीच भगदड़ मचने से 151 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, वहीं सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।

मातम में बदला जश्न

राजधानी सियोल के स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि हैलोवीन पार्टी में करीब एक लाख शामिल हुए थे। कोविड प्रतिबंधों में छूट के बाद पिछले सालों की ये सबसे बड़ी हैलोवीन पार्टी थी। जश्न के दौरान अचानक रात 10 बजकर 20 मिनट पर भगदड़ मचने से लोग एक दूसरे को कुचलकर भागने लगे। हजारों की भीड़ एक-दूसरे को रौंदकर इधर-उधर भाग रही थी। चारो तरफ मौत का तांडव देखने को मिल रहा था।

कांप उठा पूरा सियोल

घटना स्थल तक रेस्क्यू टीम, फायर फाइटर्स, लोकल पुलिस और एंबुलेंस के पहुंचने तक भगदड़ की वजह से 151 लोगों की जान चली गई थी। बताया जा रहा है कि ज्यादातर मौते हार्ट अटैक की वजह से हुई है। अभी सैकड़ों लोग अस्पताल में भर्ती हैं, उनका इलाज किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।

राष्ट्रीय शोक घोषित

बता दें कि इस घटना ने पूरे दक्षिण कोरिया को हिला कर रख दिया है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून-सुक-योल इस दर्दनाक घटना के बाद राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। राष्ट्रपति ने बड़े पैमाने डिजास्टर मैनेजमेंट को रेस्क्यू पर लगाने का आदेश दिया है। जानकारी सामने आ रही है कि भगदड़ में मरने वालों में 19 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें