नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के सोवेटो टाउनशिप के एक बार में गोलीबारी हुई जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने कहा है कि ये गोलीबारी देर रात तक हुई।
साउथ अफ्रीका के सोवेटो टाउनशिप में जोहान्सबर्ग के पास एक बार में गोलीबारी हुई. इस शूटिंग में 14 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस लेफ्टिनेंट इलियास मावेला ने कहा कि ये गोलीबारी बीती रात करीब 12.30 बजे हुई।
पुलिस लेफ्टिनेंट ने कहा है कि जब हम पहुंचे तब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी थी. मावेला ने बताया कि 11 अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया है लेकिन बाद में 12 के अलावा दो की और मौत हो गई जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 14 हो गई।
जानकारी के अनुसार जहां हमला हुआ वो बार वेटो के ऑरलैंडो जिले में है. ये जोहान्सबर्ग की सबसे घनी बस्ती है. हमलावर आधी रात को बार में घुसा फिर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगा। कहा जा रहा है कि हमलावर गोलीबारी के बाद मौके से फरार हो गया. इस हमले में करीब 9 लोग घायल हो गए जिसका इलाज चल रहा है।
पुलिस लेफ्टिनेंट इलियास मावेला ने बताया है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि लोग बार में मस्ती कर रहे थे। इसी वक्त हमलावर पहुंच गया और गोलीबारी करने लगा। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. उस इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
गौरतलब है कि बीते दिनों टेक्सास के उवाल्डे में प्राइमरी स्कूल में गोलीबारी हुई थी, इस घटना में करीब 21 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें 19 स्कूली बच्चों समेत कुल 21 लोगों की मौत हो गई थी। 18-वर्षीय बंदूकधारी ने टेक्सास के एक प्राइमरी स्कूल में जमकर गोलियां की थीं, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई। स्टेट के गवर्नर के मुताबिक देश के स्कूल में एक घातक हमला था।
Heart Attack: इतने घंटे जरूर सोएं, आ सकता है हार्ट अटैक
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: यही बनेंगी दयाबेन, मेकर्स ने किया कन्फर्म
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…