दुनिया

यूरोप में भीषण गर्मी ने मचाई तबाही, जानें इस रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के 5 बड़े कारण

नई दिल्ली, भयंकर गर्मी की वजह से यूरोप के हर कोने में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं, बढ़ते तापमान की वजह से जहां फ्रांस, स्पेन, पुर्तगाल और ग्रीस के जंगलों में आग लग गई, तो वहीं ब्रिटेन की सड़कें और रेलवे ट्रैक भी भीषण गर्मी में पिघल रहे हैं. इतिहास में पहली बार यहां पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जिसके चलते पूरे महाद्वीप में अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

इससे पहले 2003 में भी यूरोप हीट वेव की चपेट में आया था, जिसमें 70 हजार लोगों की जान चली गई थी. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस साल पश्चिमी यूरोप से उत्तर की तरफ रुख कर रही हीट वेव की तीव्रता दुनिया के बाकी हिस्सों के मुकाबले काफी ज्यादा है, ऐसे में चिंता की बात यह है कि यहां गर्मी के मौसम के दो महीने अब भी बचे हुए हैं.

क्या होता है हीट वेव?

जब किसी इलाके में तापमान सामान्य से कहीं ज्यादा बढ़ जाए और यही स्थिति कई दिनों तक बनी रहे तो इसे हीट वेव कहते हैं. इस दौरान इलाके में उमस भी बढ़ जाती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, दुनियाभर में तापमान बढ़ने के कारण लोगों को पानी, खाना और ऊर्जा की कमी के साथ-साथ गंभीर बीमारियां, वक्त से पहले मौत और अपंगता का सामना भी करना पड़ता है.

यूरोपीय देशों में कैसी है हीट वेव की स्थिति?

  • ब्रिटेन में तापमान अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया है, वहीं मौसम विभाग ने सभी इलाकों में हीट वेव के का रेड अलर्ट जारी कर दिया है. गर्मी के चलते ट्रेन सेवा भी बाधित हो गई है, साथ ही स्कूलों को भी बंद करना पड़ा है.
  • स्पेन के कार्लोस इंस्टीट्यूट के मुताबिक वाइल्डफायर ने 862 लोगों की जान ली है, जबकि 13 हजार से ज्यादा लोगों को अपना घर छोडना पड़ा है. अब तक 70 हजार हेक्टेयर जंगल पूरी तरह साफ़ हो चुका है.
  • फ्रांस ने एक हफ्ते में गर्मी के 100 से भी ज्यादा रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, आलम ये है कि यहाँ नदियों के गर्म पानी ने न्यूक्लियर पावर प्लांट्स के प्रोडक्शन को कम कर दिया है. वहीं, 3 हजार से ज्यादा फायरफाइटर जंगल की आग बुझाने में जुटे हुए हैं.
  • पुर्तगाल में 17 जुलाई को आग पर काबू पाने में जुटा एक फायर फाइटिंग प्लेन भी क्रैश हो गया, वहीं हीट वेव से जुड़ी घटनाओं में अब तक लगभग 1,100 लोगों ने अपनी जान गँवा दी है.

यूरोप में खतरनाक हीट वेव की क्या वजह है?

  • ग्लोबल वॉर्मिंग: 19वीं सदी की तुलना में आज पृथ्वी का तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है और अब हम कार्बन डाइऑक्साइड जैसी खतरनाक गैसों से घिरे हुए हैं, जो वातावरण का तापमान और ज्यादा बढ़ा देता है.
  • जेट स्ट्रीम: धरती के ऊपरी वायुमंडल में तेजी से बहने वाली हवा (जेट स्ट्रीम) में ऐसे बदलाव हो रहे हैं, जिनसे यूरोप में गर्मी बढ़ती ही जा रही है, साल 2003 में भी कुछ ऐसा ही हुआ था.
  • लो प्रेशर जोन: हवा हाई प्रेशर से लो प्रेशर की तरफ बहती हैं, इस केस में हवा नॉर्थ अफ्रीका से यूरोप की तरफ बह रही है. ऐसे में गर्म हवाएं कई दिनों से पुर्तगाल के तट (लो प्रेशर जोन) के इर्द-गिर्द ही घूम रही हैं.
  • समुद्र की गर्मी: जलवायु परिवर्तन के चलते आर्कटिक ओशियन की बर्फ तेजी से पिघल रही है और यहां की गर्मी का असर यूरोप में चल रही हवाओं में देखने को मिल रहा है. अब हीट वेव लंबे समय तक एक ही जगह घूमती रहती है.
  • मिट्टी का सूखापन: यूरोप के ज्यादातर हिस्सों की मिट्टी में नमी बहुत कम है. मतलब, यहां की जमीन ज्यादा गर्मी नहीं सोख पाती, जिससे तापमान बढ़ता ही जा रहा है.

अमेरिका में भी हीट वेव

अमेरिका की बात करें तो वहां भी खतरनाक हीट वेव का दौर जारी है. नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, देश की कुल आबादी के 25 फीसदी यानी 8 करोड़ लोग इस भीषण गर्मी की चपेट में आ सकते है, उधर, चीन में भी मौसम में अजीबोगरीब बदलाव नज़र आ रहे हैं. यहां हीट वेव के साथ रिकॉर्ड बारिश हो रही है.

 

President Draupadi Murmu: शपथ लेने के बाद द्रौपदी मुर्मू बोली- मेरा राष्ट्रपति बनना देश के हर गरीब की उपलब्धि

Aanchal Pandey

Recent Posts

30 साल पहले BJP से जुड़े.. पहले महाराष्ट्र फिर दिल्ली की राजनीति में जमाई धाक! जानें कौन हैं विनोद तावड़े

दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…

3 hours ago

दिल्ली में प्रदूषण के आंकड़ों में हेरफेर! iTV सर्वे में लोग बोले- असलियत ज्यादा भयावह

दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…

4 hours ago

सेंट्रल जेल में कैदी आराम से कर रहा मोबाइल पर बात, वीडियो वायरल

एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…

5 hours ago

घर पर बनाये बजार जैसा टेस्टी टोमेटो सॉस, जानें यहां रेसिपी

नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…

7 hours ago

राम चरण ने निभाया एआर रहमान से किया वादा, कहा- दरगाह से है गहरा नाता

हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…

8 hours ago

असिस्टेंट लोको पायलट के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड ?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…

8 hours ago